Sunday 6th of October 2024

श्रीलंका में कार रेसिंग के दौरान बड़ा हादसा, कार ने दर्शकों को कुचला, 7 की मौत

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  April 22nd 2024 05:41 PM  |  Updated: April 22nd 2024 05:41 PM

श्रीलंका में कार रेसिंग के दौरान बड़ा हादसा, कार ने दर्शकों को कुचला, 7 की मौत

ब्यूरोः श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित फॉक्स हिल सुपर क्रॉस 2024 रेसिंग इवेंट के दौरान एक हादसा हो गया। दरअसल, इवेंट के दौरान एक रेसिंग कार के ट्रैक से भटक जाने से 8 साल के बच्चे सहित 7 की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। 

श्रीलंकाई सेना ने राष्ट्रीय नववर्ष के अवसर पर रविवार को कार रेसिंग का आयोजन किया था। डेली मिरर ने रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस मीडिया प्रवक्ता डीआईजी निहाल थल्दुवा ने कहा कि दुर्घटना तब हुई जब 2 रेस कारें नियंत्रण खो बैठीं और दर्शकों के एक समूह से टकरा गईं। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए तालवा बेस अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बादुल्ला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

हादसे में मरने वाले लोग श्रीलंका के एविसावेला, मतारा, अकुरेसा और सीडुवा क्षेत्रों से हैं। हादसे के बाद इवेंट की बाकी रेस रद्द कर दी गई हैं। बता दें ये आयोजन श्रीलंका मिलिट्री अकादमी दियातलावा द्वारा आयोजित फॉक्स हिल सुपर क्रॉस का 28वां संस्करण रविवार को दियातालवा में शुरू हुआ। 

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network