Monday 7th of October 2024

Israel Hezbollah War : इजरायल पर हिजबुल्लाह का बड़ा हमला, दागे गए 150 से ज्यादा रॉकेट

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 25th 2024 11:10 AM  |  Updated: August 25th 2024 11:10 AM

Israel Hezbollah War : इजरायल पर हिजबुल्लाह का बड़ा हमला, दागे गए 150 से ज्यादा रॉकेट

ब्यूरोः हिजबुल्लाह ने इजरायल पर रॉकेट हमला किया है। इजरायली सेना के अनुसार, हिजबुल्लाह ने लगभग 150 प्रोजेक्टाइल दागे। हिजबुल्लाह का यह हमला इजरायली सेना के हमले के जवाब में किया गया है, जिसमें इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया है। 

हिजबुल्लाह के इस हमले के बाद से लेबनान की सीमा से लगे इजरायली इलाके में लगातार सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं। इस हमले के बाद इजरायली सेना ने पूरे इजरायल में आपातकाल लगा दिया है। इससे पहले रविवार तड़के इजरायल ने लेबनान की सीमा में घुसकर हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया था। हिजबुल्लाह ने कहा कि हमले में एक प्रमुख इजरायली सैन्य स्थल को निशाना बनाया गया, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी और कई दुश्मन स्थलों और बैरकों और आयरन डोम प्लेटफार्मों को भी निशाना बनाया गया। हमले के बाद इजरायली सेना ने ट्विटर पर लिखा कि हम आतंकी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हैं, वे नागरिकों को निशाना बनाते हैं।

कमांडर की हत्या के प्रतिशोध में हमला

लेबनानी विद्रोही समूह हिजबुल्लाह ने रविवार तड़के घोषणा की कि उसने बेरूत में अपने एक कमांडर की हत्या के प्रतिशोध में इजरायल पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया है। हिजबुल्लाह के बयान में कहा गया है कि हमले में एक प्रमुख इजरायली सैन्य स्थल, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी औरकई दुश्मन स्थलों और बैरकों, साथ ही 'आयरन डोम' प्लेटफार्मों को निशाना बनाया गया। बयान में कहा गया है कि यह हमला पिछले महीने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में एक हमले में समूह के शीर्ष कमांडर फवाद शुक्र की हत्या के जवाब में था।

इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया

इससे पहले इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले की घोषणा की थी और कहा था कि चरमपंथी समूह इजरायल पर हमले की तैयारी कर रहा है। इजरायली सेना ने दावा किया कि उन्होंने उन जगहों को निशाना बनाया है जहां से इजरायल पर हमले की तैयारी की जा रही थी।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network