Sunday 6th of October 2024

Heavy Rain In Pakistan: पाकिस्तान में बारिश ने मचाई तबाही, 87 लोगों की मौत, कई घायल

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  April 20th 2024 02:28 PM  |  Updated: April 20th 2024 02:28 PM

Heavy Rain In Pakistan: पाकिस्तान में बारिश ने मचाई तबाही, 87 लोगों की मौत, कई घायल

ब्यूरो: पाकिस्तान में पिछले हफ्ते बारिश ने तबाही मचाई हुई है। भारी बारिश के चलते करीब 87 लोगों की मौत हुई है और 82 लोग घायल हो गए हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी। पाकिस्तान के कई हिस्सों में बारिश ने कहर बरपाया है।

देश में 2,715 घर हुए क्षतिग्रस्त 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनडीएमए ने शुक्रवार को कहा कि बारिश के कारण देश भर में 2,715 घर आंशिक या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनमें से ज्यादातर लोग बिजली गिरने और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में मारे गए हैं।

उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ भारी नुकसान

एनडीएमए ने कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान और जानमाल की हानि पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से हुई है। यहां भारी बारिश के कारण 36 लोगों की मौत हो गई और 53 अन्य घायल हो गए। इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत में 25 लोगों की मौत और 8 लोग घायल हुए हैं। एनडीएमए ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में कुल 15 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए, जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारी बारिश के कारण 11 लोग मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए।

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने जताया दुख

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बारिश से हुए जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने संबंधित विभागों को प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी लाने और बारिश एवं भूस्खलन के कारण बंद सड़कों को खोलने के काम में तेजी लाने की सलाह दी।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network