Monday 7th of October 2024

Gaza School Attack: गाजा में स्कूल पर इजरायली हमला, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 10th 2024 11:10 AM  |  Updated: August 10th 2024 11:10 AM

Gaza School Attack: गाजा में स्कूल पर इजरायली हमला, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

ब्यूरोः गाजा के दराज जिले के एक स्कूल पर शनिवार सुबह हमला हुआ, जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। इस स्कूल में कई लोगों ने शरण ली. यह हमला सुबह की प्रार्थना के दौरान हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक, स्कूल पर एक के बाद एक 3 रॉकेट गिरे। इसके बाद स्कूल में आग लग गई, जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है।

इजरायली सेना ने की हमले की पुष्टि 

इजरायली सेना ने हमले की पुष्टि की है. उनका दावा है कि अल-ताबीन स्कूल का इस्तेमाल हमास कार्यालय के रूप में किया जा रहा था। वहां हमास के कई आतंकी मौजूद थे. सेना ने दावा किया कि उन्होंने नागरिकों पर हमला नहीं किया. आईडीएफ ने कहा कि उसने हमले से पहले नागरिकों को कम से कम नुकसान पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए थे। इसके लिए इलाके की हवाई निगरानी की गई। इसके अलावा वहां मौजूद इजरायली खुफिया सूत्रों के जरिए भी जानकारी जुटाई गई।

हमास ने इस हमले को बताया भयावह 

हमास के प्रवक्ता महमूद बस्सल ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि हमले में करीब 100 लोग मारे गए. साथ ही दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. स्कूल में विस्थापित फ़िलिस्तीनी रह रहे थे। उन्होंने इस हमले को 'भयानक' बताया है. कर्मचारी आग पर काबू पाने, शवों को हटाने और घायलों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

पहले भी कई बार स्कूलों पर हो चुके हैं हमले 

पिछले साल दिसंबर में भी इजराइल ने गाजा के दो स्कूलों पर हवाई हमले किए थे. इसमें 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए. 7 अक्टूबर के बाद से इजराइल ने यूएनआरडब्ल्यूए परिसर पर 430 बार हमला किया है। इजराइल के आक्रामक युद्ध को 10 महीने बीत चुके हैं. इस युद्ध में अब तक 41,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. गाजा में अब तक करीब 40,000 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 16 हजार से ज्यादा बच्चे हैं।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network