Tuesday 10th of December 2024

Uttar Pradesh: मिर्जापुर में ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 10 लोगों की मौत, 3 घायल

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  October 04th 2024 11:11 AM  |  Updated: October 04th 2024 11:12 AM

Uttar Pradesh: मिर्जापुर में ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 10 लोगों की मौत, 3 घायल

ब्यूरो: एक दुखद घटना में, शुक्रवार (4 अक्टूबर) की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने पीड़ितों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम दस लोगों की मौत हो गई और तीन से ज़्यादा लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रात 1 बजे हुई, जब 13 से ज़्यादा मज़दूरों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली मिर्जापुर-वाराणसी सीमा पर कछवान और मिर्जामुराद के बीच जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक (मिर्जापुर) अभिनंदन ने कहा "रात करीब 1 बजे, हमें मिर्जामुराद-कछवान सीमा पर जीटी रोड पर एक दुर्घटना की सूचना मिली, जहाँ एक ट्रक, जो नियंत्रण खो बैठा था, ने 13 लोगों को ले जा रहे एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर भदोही जिले से बनारस की ओर जा रहा था"।

उन्होंने कहा, "13 लोगों में से 10 की मौत हो गई और 3 घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए बीएचयू भेजा गया। सभी 13 लोग भदोही में मजदूरी करते थे और अपने गांव लौट रहे थे।"

मृतकों के नाम और पता

1. भानू प्रताप पुत्र हीरालाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुदार जनपद वाराणसी

2. विकास कुमार पुत्र अखिलेश उम्र करीब 20 वर्ष निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

3. अनिल कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

4. सूरज कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

5. सनोहर पुत्र नन्दू उम्र करीब 25 वर्ष निवासी निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

6. राकेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

7. प्रेम कुमार पुत्र महंगी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

8. राहुल कुमार उर्फ टिल्लू पुत्र मुन्ना लाल उम्र करीब 26 वर्ष बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

9. नितिन कुमार पुत्र दौलत राम उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

10. रोशन कुमार पुत्र दीनानाथ उम्र करीब 17 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

घायलों के नाम और पता

1.आकाश कुमार पुत्र नन्दलाल उम्र करीब 18 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

2.जमुनी पुत्र सहती उम्र करीब 26 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी  

3.अजय सरोज पुत्र छब्बन उम्र करीब 50 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network