ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मोतीगंज-झिलाही रेलवे स्टेशन के पास आज यानी गुरुवार को 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार ट्रेन डिब्रूगढ़ जा रही थी। बचाव अभियान में स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए सेना के जवानों की एक टुकड़ी भेजी गई है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में फैली दहशत
जानकारी के अनुसार यह हादसा गोंडा शहर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। गोंडा के पास जिलही रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में दहशत फैल गई। लोग डर के मारे चिल्लाने लगे। दुर्घटनाग्रस्त कोच में कई यात्री फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। घटना स्थल पर स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं. बचाव दल को मौके पर रवाना कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा कि रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। यह हादसा दोपहर करीब 2.37 बजे हुआ।
इन ट्रेनों को डायवर्ट और रद्द किया गया
जनपद गोण्डा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है।जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं।प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 18, 2024
सीएम योगी ने ट्रेन हादसे पर लिया संज्ञान
In regard with the derailment of 15904 Dibrugarh Express in Lucknow division of North Eastern Railway, the helpline numbers are issued: Indian Railways https://t.co/ggCTJKvOAv pic.twitter.com/jjRp1vgIjB
— ANI (@ANI) July 18, 2024