Sunday 24th of November 2024

यूपी के गोंडा में रेल हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 4 लोगों की मौत

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 18th 2024 03:59 PM  |  Updated: July 18th 2024 06:19 PM

यूपी के गोंडा में रेल हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 4 लोगों की मौत

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मोतीगंज-झिलाही रेलवे स्टेशन के पास आज यानी गुरुवार को 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक घायल हुए हैं। 

जानकारी के अनुसार ट्रेन डिब्रूगढ़ जा रही थी। बचाव अभियान में स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए सेना के जवानों की एक टुकड़ी भेजी गई है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में फैली दहशत 

जानकारी के अनुसार यह हादसा गोंडा शहर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। गोंडा के पास जिलही रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में दहशत फैल गई। लोग डर के मारे चिल्लाने लगे। दुर्घटनाग्रस्त कोच में कई यात्री फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। घटना स्थल पर स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं. बचाव दल को मौके पर रवाना कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा कि रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। यह हादसा दोपहर करीब 2.37 बजे हुआ। 

इन ट्रेनों को डायवर्ट और रद्द किया गया

  • 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस को मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाया जा रहा है।
  • 15653 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाया जा रहा है।
  • 12598 मुंबई गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
  • 15204 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
  • 12532 लखनऊ गोरखपुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
  • 15652 जम्मू तवी गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
  • 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
  • 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
  • 02570 नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
  • 12566 नई दिल्ली दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।

सीएम योगी ने ट्रेन हादसे पर लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदि ने गोंडा में ट्रेन हादसे पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिये।
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
व्यवसाय नियंत्रण: 9957555984
फरकेटिंग (एफकेजी): 9957555966
मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410
सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798
तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959
डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960
PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network