Saturday 23rd of November 2024

हाथरस में भीषण सड़क हादसा, आगरा-अलीगढ़ NH पर रोडवेज बस और वैन में टक्कर, 17 लोगों की मौत

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 07th 2024 10:45 AM  |  Updated: September 07th 2024 10:45 AM

हाथरस में भीषण सड़क हादसा, आगरा-अलीगढ़ NH पर रोडवेज बस और वैन में टक्कर, 17 लोगों की मौत

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक वैन में पीछे से रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 7 पुरुषों, 4 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, सीएम योगी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। 

मृतकों की पहचान

जानकारी के अनुसार मैक्स लोडर में सवार लोग सासनी गांव के मुकुंद खेड़ा चालीसा में दावत खाकर खंदौली के पास सेमरा गांव लौट रहे थे। इस दौरान वैन में पीछे से रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। मरने वालों की पहचान इरशाद (25), मुन्ने खां (55), मुस्कान (16), टल्ली (28), तबस्सुम (28), नजमा (25), भोला (25), खुशबू (25), जमील (50), छोटे (25), अयान (दो), सूफियान (एक), अल्फाज (छह), शोएब (पांच) और इशरत (50) के रूप में हुई है। मृतकों में 17 में से 16 लोग खंदौली के सेमरा गांव और एक व्यक्ति फिरोजाबाद के दीदामई का रहने वाला है। 

मामले की जांच शुरूः SP

पुलिस अधीक्षक (एसपी) निपुण अग्रवाल ने बताया कि आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस ने वैन को ओवरटेक करने की कोशिश में टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि इस हादसे में 17 लोगों की मौत हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network