Saturday 23rd of November 2024

Lucknow Building Collapse: लखनऊ में ढही तीन मंजिला इमारत, मरने वालों की संख्या हुई 8, राहत कार्य जारी

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 08th 2024 08:55 AM  |  Updated: September 08th 2024 08:55 AM

Lucknow Building Collapse: लखनऊ में ढही तीन मंजिला इमारत, मरने वालों की संख्या हुई 8, राहत कार्य जारी

ब्यूरोः लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत ढहने की घटना हुई है, जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। बचावकर्मियों ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मलबे से 3 और शव निकाले हैं। अधिकारियों ने आज (8 सितंबर) यह जानकारी दी। शनिवार शाम को ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में गोदाम और मोटर वर्कशॉप वाली 3 मंजिला इमारत के ढहने से 28 लोग घायल हो गए। 

राहत बचाव अभियान जारी

राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने बचाव अभियान के दौरान 3 लोगों के शव बरामद किए हैं। इनकी पहचान राज किशोर (27), रुद्र यादव (24) और जगरूप सिंह (35) के रूप में हुई है। अभियान अभी भी जारी है। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब वे यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि मलबे में कोई और न फंसा हो। पुलिस ने बताया कि इमारत का निर्माण करीब चार साल पहले हुआ था और घटना के समय कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। शनिवार शाम 4:45 बजे जब यह घटना हुई, तब ज्यादातर पीड़ित भूतल पर काम कर रहे थे। घायलों को जिले के लोक बंधु अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

अधिकारियों के अनुसार, इमारत में ग्राउंड फ्लोर पर मोटर वर्कशॉप और गोदाम था, पहली मंजिल पर मेडिकल गोदाम और दूसरी मंजिल पर कटलरी गोदाम था। मेडिकल गोदाम में काम करने वाले और घायलों में शामिल आकाश सिंह ने बताया कि इमारत के एक खंभे में दरार आ गई थी। उन्होंने बताया कि बारिश होने के कारण हम ग्राउंड फ्लोर पर आ गए थे। हमने देखा कि इमारत के एक खंभे में दरार आ गई थी। अचानक पूरी इमारत हमारे ऊपर गिर गई।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इमारत ढहने की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

इस बीच, रक्षा मंत्री और लखनऊ से लोकसभा सांसद राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ में इमारत ढहने की घटना में हुई मौतों पर दुख जताया। राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि लखनऊ में इमारत गिरने की खबर बेहद दुखद है। मैंने लखनऊ के जिलाधिकारी से फोन पर बात की है और मौके पर स्थिति की जानकारी ली है। स्थानीय प्रशासन मौके पर राहत और बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network