Sunday 6th of October 2024

UP News: अखिलेश यादव ने CM योगी को दी चुनौती, कहा- 'बुलडोजर' चुनाव चिन्ह के साथ लड़ें Election

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 04th 2024 06:54 PM  |  Updated: September 04th 2024 06:56 PM

UP News: अखिलेश यादव ने CM योगी को दी चुनौती, कहा- 'बुलडोजर' चुनाव चिन्ह के साथ लड़ें Election

ब्यूरोः बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद पर योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज यानी बुधवार को बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला और पूछा कि क्या राज्य सरकार अब बुलडोजर से घरों को ढहाने के लिए माफी मांगेगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ और उनके बुलडोजर इतने सफल हैं, तो उन्हें एक अलग पार्टी बना लेनी चाहिए और 'बुलडोजर' चुनाव चिह्न के साथ चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आपके भ्रम और अभिमान टूट जाएंगे। वैसे भी, आपकी वर्तमान स्थिति में, भले ही आप भाजपा में हों, आप 'नहीं' के बराबर हैं, आपको एक अलग पार्टी बनानी होगी, अगर आज नहीं तो कल।

बुलडोजर के इस्तेमाल को लेकर मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए लोकसभा सांसद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 'बुलडोजर की कार्रवाई' संवैधानिक नहीं है।  सपा प्रमुख ने कहा कि जहां तक ​​बुलडोजर की बात है, सोचिए कोर्ट ने कैसा बुलडोजर चलाया है कि अब बुलडोजर नहीं चल सकता। जो लोग बुलडोजर से लोगों को डराते थे, जगह-जगह लोगों के घर तोड़ते थे। इसका मतलब है कि आपने जानबूझ कर उन लोगों को अपमानित करने के लिए बुलडोजर चलाया, जिनसे आप बदला लेना चाहते थे और सत्ता के अहंकार के कारण। अब नतीजा यह है कि हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक यह कहा जा सकता है कि बुलडोजर संवैधानिक नहीं बल्कि असंवैधानिक है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ इतना कहा है कि अब बुलडोजर नहीं चल सकता, तो क्या सरकार अब तक चल रहे बुलडोजर के लिए माफी मांगेगी? सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर कि बुलडोजर चलाने के लिए "दिल और दिमाग" और "बुलडोजर जैसी क्षमता" की जरूरत होती है, अखिलेश ने कहा कि बुलडोजर में दिमाग नहीं होता, लेकिन स्टीयरिंग होती है। 

इसके अलावा उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि कौन जानता है कि उत्तर प्रदेश के लोग कब किसी की स्टीयरिंग बदल देंगे या दिल्ली के लोग कब किसी की स्टीयरिंग बदल देंगे।" यादव ने मंगलवार को कहा था कि अगर सपा राज्य में 2027 के बाद अपनी सरकार बनाती है तो बुलडोजर की दिशा गोरखपुर (सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जिले) की ओर मोड़ दी जाएगी।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network