ब्यूरोः बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद पर योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज यानी बुधवार को बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला और पूछा कि क्या राज्य सरकार अब बुलडोजर से घरों को ढहाने के लिए माफी मांगेगी।
अगर आप और आपका बुलडोज़र इतना ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर ‘बुलडोज़र’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए। आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी। वैसे भी आपके जो हालात हैं, उसमें आप भाजपा में होते हुए भी ‘नहीं’ के बराबर ही हैं, अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 4, 2024
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ और उनके बुलडोजर इतने सफल हैं, तो उन्हें एक अलग पार्टी बना लेनी चाहिए और 'बुलडोजर' चुनाव चिह्न के साथ चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आपके भ्रम और अभिमान टूट जाएंगे। वैसे भी, आपकी वर्तमान स्थिति में, भले ही आप भाजपा में हों, आप 'नहीं' के बराबर हैं, आपको एक अलग पार्टी बनानी होगी, अगर आज नहीं तो कल।
बुलडोजर के इस्तेमाल को लेकर मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए लोकसभा सांसद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 'बुलडोजर की कार्रवाई' संवैधानिक नहीं है। सपा प्रमुख ने कहा कि जहां तक बुलडोजर की बात है, सोचिए कोर्ट ने कैसा बुलडोजर चलाया है कि अब बुलडोजर नहीं चल सकता। जो लोग बुलडोजर से लोगों को डराते थे, जगह-जगह लोगों के घर तोड़ते थे। इसका मतलब है कि आपने जानबूझ कर उन लोगों को अपमानित करने के लिए बुलडोजर चलाया, जिनसे आप बदला लेना चाहते थे और सत्ता के अहंकार के कारण। अब नतीजा यह है कि हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक यह कहा जा सकता है कि बुलडोजर संवैधानिक नहीं बल्कि असंवैधानिक है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ इतना कहा है कि अब बुलडोजर नहीं चल सकता, तो क्या सरकार अब तक चल रहे बुलडोजर के लिए माफी मांगेगी? सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर कि बुलडोजर चलाने के लिए "दिल और दिमाग" और "बुलडोजर जैसी क्षमता" की जरूरत होती है, अखिलेश ने कहा कि बुलडोजर में दिमाग नहीं होता, लेकिन स्टीयरिंग होती है।
इसके अलावा उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि कौन जानता है कि उत्तर प्रदेश के लोग कब किसी की स्टीयरिंग बदल देंगे या दिल्ली के लोग कब किसी की स्टीयरिंग बदल देंगे।" यादव ने मंगलवार को कहा था कि अगर सपा राज्य में 2027 के बाद अपनी सरकार बनाती है तो बुलडोजर की दिशा गोरखपुर (सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जिले) की ओर मोड़ दी जाएगी।