Friday 22nd of November 2024

UP Lok Sabha Election Voting: प्रयागराज में EVM खराब, सबसे अधिक मतदान अंबेडकर नगर, सबसे कम फुलपुर में

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  May 25th 2024 10:42 AM  |  Updated: May 25th 2024 10:42 AM

UP Lok Sabha Election Voting: प्रयागराज में EVM खराब, सबसे अधिक मतदान अंबेडकर नगर, सबसे कम फुलपुर में

ब्यूरो: लोकसभा चुनाव के 6वें चरण में 14 सीटों पर वोटिंग चल रही है। सुबह 9 बजे तक यानी 2 घंटे में 12.33% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा अंबेडकरनगर में 14.61% और सबसे कम फूलपुर में 7.45% वोटिंग हुई। हालांकि भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे रहे हैं, इसलिए मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हैं। सुल्तानपुर में मतदान केंद्रों पर वोटर्स के लिए पानी और ORS घोल की व्यवस्था की गई है।

वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज में EVM खराब हो गई है। अंबेडकरनगर में 116 साल की बुजुर्ग महिला बग्घी से पोलिंग बूथ पर पहुंची और वोट डाला। आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि प्रशासन बुजुर्ग वोटर्स को मतदान करने से रोक रहा है।

आपको बता दें कि ​​यूपी में आज सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में वोटिंग हो रही है।

162 कैंडिडेट मैदान में हैं। 2.70 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। 9वीं बार सांसद बनने के लिए मेनका गांधी सुल्तानपुर से मैदान में हैं। डुमरियागंज से जगदंबिका पाल 5वीं बार सांसद बनने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

बाहुबली राजा भैया और धनंजय सिंह के असर वाली सीटों पर भी वोटिंग है। धनंजय सिंह भाजपा के लिए चुनाव कैंपेन करते रहे, जबकि राजा भैया ने सपा को समर्थन दिया है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network