ब्यूरोः उत्तर प्रदेश भाजपा में बड़ा बदलाव गुरुवार को हुआ, जब सभी 53 जिलों के प्रभारी मंत्रियों को बदल दिया गया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक के बीच यह फैसला आया है। इन बदलावों में सभी 53 मंत्रियों का जिला बदला गया है। दोनों डिप्टी सीएम डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को कौशांबी की जिम्मेदारी दी गई है।
चिकित्सा, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे विभाग संभाल रहे बृजेश पाठक को लखनऊ का प्रभार दिया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को सहारनपुर और फर्रुखाबाद की जगह झांसी और कांसगज का जिम्मा मिला है। आइए जानते हैं बाकि मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में किए बदलाव के बारे में...
इन मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में किया बदलाव