Saturday 23rd of November 2024

Lok Sabha Election 2024: यूपी के आजमगढ़ में अखिलेश यादव की चुनावी रैली में मची भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 21st 2024 07:08 PM  |  Updated: May 21st 2024 07:08 PM

Lok Sabha Election 2024: यूपी के आजमगढ़ में अखिलेश यादव की चुनावी रैली में मची भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ब्यूरोः आज यानी मंगलवार को आजमगढ़ में अखिलेश यादव की चुनावी रैली में भीड़ अति उत्साहित और बेकाबू हो गई। इसके चलते चुनावी रैली में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। 

जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के लालगंज लोकसभा सीट के उम्मीदवार इंस्पेक्टर प्रसाद सरोज के समर्थन में अखिलेश यादव की रैली थी। इस दौरान उनकी चुनावी  रैली में काफी संख्या में समर्थक पहुंचे। इसके चलते रैली में समर्थकों ने बैरिकेडिंग सहित सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़ दिया और मंच की ओर बढ़ गए, उस समय सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव वहां मौजूद थीं। रैली का आयोजन निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के खेरवा मोड़ के पास किया गया था। 

इस दौरान समर्थक और कार्यकर्ता एक-दूसरे पर पत्थर और कुर्सियां फेंकते दिखे और जमकर हंगामा किया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भीड़ से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की लेकिन समर्थक और कार्यकर्ताओं पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद पुलिस को भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई। 

पिछले 3 दिनों में यह इस तरह की दूसरी घटना है। इससे पहले 19 मई को उत्तर प्रदेश के फूलपुर में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संयुक्त रैली के दौरान भी ऐसी ही भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई थी। 

 छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर होगा मतदान 

यह घटना लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले सामने आई है। 25 मई को 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 57 सीटों में से उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान होगा, जिनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही शामिल हैं।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network