Monday 7th of October 2024

Heatwave In UP: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में गर्मी का तांडव, बुखार और BP के कारण 13 चुनाव कर्मियों की मौत

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 01st 2024 07:51 AM  |  Updated: June 01st 2024 07:59 AM

Heatwave In UP: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में गर्मी का तांडव, बुखार और BP के कारण 13 चुनाव कर्मियों की मौत

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के एक अस्पताल में तेज बुखार और उच्च रक्तचाप के कारण 13 चुनाव कर्मियों की मौत हो गई। मृतकों में होमगार्ड के 6 जवान, 3 सफाई कर्मचारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात 1 लिपिक, 1 चकबंदी अधिकारी और होमगार्ड टीम का 1 चपरासी शामिल है। वहीं, 16 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी का उपचार अस्पताल में चल रहा है। बता दें जिले में तापमान बढ़ने के बाद ब्रेन स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन की वजह से लोग बीमार हो रहे है।  

ये है मामला

मिर्जापुर जिले में शुक्रवार को मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही है। तेज धूप की वजह से पोलिंग रवाना करते वक्त कई कर्मचारी बीमार हो गए। यहीं नहीं अन्य जनपदों से आएं होमगार्ड सबसे ज्यादा बीमार हो गए। तेज धूप व हिट स्ट्रोक के चलते शिवपूजन श्रीवास्तव व बच्चा राम उम्र 50 वर्ष मौत हो गई। चकबंदी विभाग में तैनात सीओ उमेश कुमार की भी अचानक से तबियत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल के लिए इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चुनाव में बस के साथ आएं कंडक्टर अविनाश पांडेय उम्र 55 वर्ष की भी मौत तेज धूप की वजह से हो गई। 

6 होमगार्ड ने भी तोड़ दिया दम

सुरक्षा के मद्देनजर अन्य जनपदों से आएं पांच होमगार्ड ने भी दम तोड़ दिया। होमगार्ड सत्यप्रकाश उम्र 52 वर्ष, राम जियावन यादव 50 वर्ष, त्रिभुवन सिंह 50 वर्ष, रामकरन 55 वर्ष सहित 6 होमगार्ड की मौत हुई है। सभी के पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएम ने निर्देश दिए हैं। वहीं, इनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। डीएम ने अस्पताल का निरीक्षण करके सभी का हाल-चाल जाना है। 

बेहतर इलाज के लिए दिए गए निर्देशः डीएम 

डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि सभी के इलाज के लिए बेहतर निर्देश दिए गए है। प्रशासन से जुड़े तीन कर्मचारियों की दुखद मृत्यू हुई है। सभी के इलाज के लिए बेहतर निर्देश दिए गए है। एसपी अभिनंदन ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में आएं 6 होमगार्ड की मृत्यु हुई है। इसमें दो गोंडा, एक प्रयागराज व एक मिर्जापुर के रहने वाले थे। सभी के परिजनों को सूचना देकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network