UP Lok Sabha Polls Result: BJP को नहीं मिला रामलला का साथ, अयोध्या में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने दर्ज की जीत
ब्यूरोः साल 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं। इस दौरान सामने आए रुझानों को देखकर ऐसा लग रहा है कि भाजपा को अपने सबसे ज्यादा प्रत्याशित मुद्दा राम मंदिर को लेकर भी वोट नहीं मिले। इस बार अयोध्या में भाजपा की हार देखने को मिली है। भव्य राम मंदिर के निर्माण और तमाम विकास प्रोजेक्ट के तोहफों के बाद भी भाजपा के प्रत्याशी लल्लू सिंह को अयोध्या में जीत दर्ज नहीं कर पाए।
50 हजार से अधिक वोटों से जीते सपा प्रत्याशी
फैजाबाद लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद 50 हजार से अधिक वोटों से जीत गए। इंडी गठबंधन और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद 5,27,005 वोट मिले। जबकि BJP प्रत्याशी लल्लू सिंह 4,72,222 वोट मिले हैं। फैजाबाद संसदीय क्षेत्र में 5 विधानसभा है। 4 अयोध्या जिला और 1 दरियाबाद विधानसभा बाराबंकी जिले में है। दरियाबाद विधानसभा की मतगणना बाराबंकी में हुई।
बता दें राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी इसी साल जनवरी में हुआ, ऐसे में बीजेपी को पूरा विश्वास था कि उत्तर प्रदेश में तो आसानी से स्वीप कर जाएगी, उसे वहां से जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा, इसी वजह से 80 की 80 सीटें जीतने का दावा कर दिया गया। लेकिन जो नतीजे सामने आ रहे हैं, उसने मोदी-योगी की चिंता को बढ़ा दिया है।