Sunday 6th of October 2024

8 साल बाद भारत की हार पर जिंबाब्वे कप्तान रजा का बड़ा बयान, बोले- "अभी मिशन बाकी है"

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  July 07th 2024 02:22 PM  |  Updated: July 07th 2024 02:22 PM

8 साल बाद भारत की हार पर जिंबाब्वे कप्तान रजा का बड़ा बयान, बोले- "अभी मिशन बाकी है"

ब्यूरो: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को हरारे में खेला गया। जिम्बाब्वे ने भारत को पहले मैच में हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। सिकंदर रजा की कप्तानी में खेल रही जिम्बाब्वे की टीम ने भारत को 102 रन पर ढेर कर दिया। टीम इंडिया की 2024 में यह पहली हार है। हाल में भारत ने लगातार 8 मैच जीतकर टी20 विश्वकप अपने नाम किया था। लेकिन जिम्बाब्वे के हरारे में पहले ही मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

कप्तान रजा ने क्या कहा

जिम्बाब्वे का पहला मैच जीतने का बाद कप्तान सिकंदर ने कहा "वह इससे खुश जरूर हैं लेकिन अभी सीरीज खत्म नहीं हुई है। वर्ल्ड चैम्पियन तो वर्ल्ड चैम्पियन की तरह ही खेलती है। इसलिए हमें अगले मैच के लिए तैयार रहना होगा।" सिकंदर को पता है कि यह वर्ल्ड चैंपियन टीम है और आगे वापसी कर सकती है। रजा ने आगे कहा, "हमारी अपनी कुछ योजनाएं थी, हम उस पर टिके रहे और प्लेयर्स ने काफी अच्छा मैच खेला। हमारी कैचिंग और फ़ील्डिंग बेहतरीन थी। लेकिन हमने कुछ गलतियां भी की, जो दिखाता है कि हमें सुधार की भी जरूरत है।

कप्तान सिकंदर बने प्लेयर ऑफ द मैच

पहले मैच में कप्तान सिकंदर रजा ने बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं किया। लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने धमाल मचा दिया। रजा ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल सहित 3 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच रविवार को हरारे में ही खेला जाएगा।

बल्लेबाजों का रहा खराब प्रर्दशन

शुभमन गिल की कप्तानी वाली यंग टीम की हार का मुख्य कारण बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। जिस कारण टीम को कम अनुभवी जिम्बाब्वे से 13 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट पर 115 रन पर रोक दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने पावरप्ले में चार विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 19.5 ओवर में 102 रन पर सिमट गई। जिम्बाब्वे ने 8 साल में पहली बार भारत को मात दी है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network