Sunday 24th of November 2024

T20 World Cup: टूटकर बिखर गए विंडीज के सपने, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी साउथ अफ्रीका...

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 24th 2024 02:13 PM  |  Updated: June 24th 2024 02:13 PM

T20 World Cup: टूटकर बिखर गए विंडीज के सपने, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी साउथ अफ्रीका...

ब्यूरो: इंग्लैंड के बाद अब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम साउथ अफ्रीका भी मिल गई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के एक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने ग्रुप-2 में, सेमीफाइनल में एंट्री ले ली। 

ग्रुप-2 में साउथ अफ्रीका है टॉप पर

जंहा इंग्लैंड 4 अंक से ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर है तो वहीं साउथ अफ्रीका ने पहले स्थान पर अपनी जग सेमीफाइनल में बना ली है।  मैच के दौरान दूसरे ओवर में बारिश शुरू हो गई थी, उस वक्त अफ्रीका टीम काफी मुश्किल में दिखाई दे रही थी क्योंकि टीम का स्कोर दो विकेट पर 15 रन था। मगर बारिश रुकने के बाद मुकाबला पूरी तरह से पलट गया और वेस्टइंडीज पर भारी पड़ गया। बारिश से मैच में अफ्रीका को 123 रनों का लक्ष्य मिला था, जबकि वेस्टइंडीज ने 8 विकेट पर 135 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका ने इस तरह 16.1 ओवरों में मैच जीतते हुए टॉप-4 में अपनी जगह बना ली है। 

मैच जब बारिश के कारण रोका गया तो साउथ अफ्रीका ने 136 रन का लक्ष्य पूरा   करते हुए दो ओवर में दो विकेट पर 15 रन ही बनाए थे, वेस्टइंडीज की टीम इससे पहले 8 विकेट पर 135 रन ही बना पाई थी। मैच जब दुबारा शुरू हुआ तो डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार, साउथ अफ्रीका को 17 ओवरों 123 रन का मिला, जो लक्ष्य मिला जो मुश्किल नहीं दिख रहा था।  इसी के साथ वेस्टइंडीज का सफर टी 20 वर्ल्ड कप से खत्म हुआ और अफ्रीका ने अपनी जगह सेमीफाइनल में बना ली।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network