ब्यूरो: भारतीय टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 का अपना दूसरा मैच खेलेगी। आज का मैच जीतकर टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल का दावा पुख्ता करेगी। यह मैच वेस्टइंडीज के एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान में बांग्लादेश का दूसरा और भारत का पहला मैच होगा। टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश आज तक भारत को हरा नहीं पाया है।
Barbados ✈️ Antigua #TeamIndia have arrived for today's Super 8 clash against Bangladesh 👌👌#T20WorldCup pic.twitter.com/RM54kEWP3W
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच
एंटीगुआ की पिच पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 6 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से चार बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है और दो बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत हाथ लगी। जबकि दो मैंचों में खराब मौसम के कारण DLS सिस्टम का इस्तेमाल हुआ। इस मैदान की पहली पारी का औसतन स्कोर 132 रनों का है। ऐसे में टॅास जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
मैच में बारिश का पड़ सकता है खलल
भारत और बांग्लादेश के बीच मैच एंटीगा के समय अनुसार सुबह 10:30 बजे शुरु होगा। वहीं एंटीगा के समय अनुसार 10 से 2 बजे के बीच तापमान 30 डिग्री तक रहेगा। इस समय बारिश की 18 से 24 प्रतिशत तक संभावना है। जिससे माना जा रहा है कि मैच के दौरान बारिश का खलल पड़ सकता है।
Watch today IND vs BAN high voltage T20 world cup match live at https://t.co/pNQM3Q1AYD pic.twitter.com/Sv1NJWJH2A
— live sports tv (@SamiskccSami) June 22, 2024
बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो क्या होगा
बारिश की वजह से अगर मैच पूरा नहीं हो सका तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएंगे। मैच के परिणाम के लिए डकवर्थ लुईस नियम का भी प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए 5 -5 ओवर तक का खेल होना अनिवार्य है। ग्रुप स्टेज की तरह यहां भी सुपर-8 मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं रख गया है।
भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
बांग्लादेश की संभावित टीम
तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और तनजीम शाकिब