Saturday 23rd of November 2024

जानिए कौन हैं 'छोटी हाइट' के गोल्ड मेडलिस्ट, जिसका बचपन में बौना कहकर उड़ाया गया मजाक

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  September 09th 2024 01:50 PM  |  Updated: September 09th 2024 01:50 PM

जानिए कौन हैं 'छोटी हाइट' के गोल्ड मेडलिस्ट, जिसका बचपन में बौना कहकर उड़ाया गया मजाक

ब्यूरो: भारतीय पैरा भाला फेंक खिलाड़ी नवदीप सिंह ने पेरिस ओलंपिक में तब हलचल मचा दी जब उन्होंने अपने छोटे कद के बावजूद पुरुषों की भाला फेंक  F41 स्पर्धा में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 47.32 मीटर के थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की, जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो था. इस पदक के साथ भारत ने ओलंपिक में 7 स्वर्ण, 10 रजत और 13 कांस्य सहित कुल 29 पदक जीत लिए हैं।

पेरिस पैरालिंपिक में बनाया रिकॉर्ड

पैरालंपिक इतिहास में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टोक्यो पैरालिंपिक में भारत ने 7 स्वर्ण पदक सहित कुल 19 पदक जीते। इससे पहले नवदीप ने फाउल से शुरुआत की थी। इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 46.39 मीटर थ्रो किया।

तीसरे प्रयास में उन्होंने सभी को पीछे छोड़ दिया। लेकिन पांचवें प्रयास में ईरान के बेइत सयाह सादेघ ने 47.64 मीटर के थ्रो के साथ नवदीप को पीछे छोड़ दिया।हालाँकि, बाद में ईरान के बेइत सयाह सादेघ को अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिससे नवदीप सिंह का रजत पदक स्वर्ण में बदल गया।

जानिए कौन हैं नवदीप सिंह

पैरालंपिक एथलीट नवदीप सिंह छोटे कद के हैं। उन्होंने दुनिया भर में सफलता हासिल की है। वह विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2023 में 40.05 के भाला फेंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। इसके अलावा एशियन पैरा गेम्स-2024 में भी वह चौथे स्थान पर रहे थे। उनसे टोक्यो में पदक जीतने की उम्मीद थी लेकिन वह वहां भी चौथे स्थान पर रहे। लेकिन इस बार उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। नवदीप मलिक का परिवार हरियाणा के पानीपत के गांव बुलाना लाखू में रहता है। मैच के दिन नवदीप की मां सुबह-सुबह पूजा के लिए बैठ जाती हैं। इस बीच वह मैच देखने के बाद ही खाना खाती हैं।

पीठ दर्द के कारण कुश्ती छोड़नी पड़ी

पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता पानीपत के बुआना लाखू के नवदीप सिंह के पिता दलबीर सिंह पहलवान थे। वह नवदीप को भी कुश्ती रिंग में लेकर आए, लेकिन पीठ दर्द के कारण उन्हें कुश्ती छोड़नी पड़ी, लेकिन उन्होंने खेल नहीं छोड़ा। 2017 में जब उन्होंने पैरा-एथलीट संदीप चौधरी को भाला फेंकते देखा तो उन्होंने भाला पकड़ लिया।

चार फीट चार इंच लंबे नवदीप के लिए उनकी ऊंचाई सबसे बड़ी बाधा थी क्योंकि भाला 7.21 फीट लंबा है। लेकिन नवदीप ने हार नहीं मानी और इस खेल को अपना जुनून बना लिया। इस वर्ष आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया।

चार माह पहले पिता की मौत का सदमा लगा

चार माह पहले बीमारी के कारण पिता की मौत से सदमा तो जरूर लगा, लेकिन मां और भाई ने हौसला दिया। वह धीरे-धीरे अपने दुखों से बाहर निकले और उनकी वर्षों की मेहनत रंग लाई और उन्होंने अपने पिता का स्वर्ण पदक जीतने का सपना पूरा किया। बड़े भाई मंदीप ने बताया कि पिता दलबीर ने उनके लिए सबसे ज्यादा मेहनत की। उनका सपना था कि एक दिन उनका बेटा पैरालिंपिक में देश के लिए मेडल जीतेगा. पापा इस पल को देख नहीं पाए लेकिन नवदीप ने पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर उनका सपना पूरा कर लिया है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network