Sunday 24th of November 2024

Paris Olympics 2024: 76 किग्रा कुश्ती क्वार्टर फाइनल में रीतिका हुड्डा हारी, एपेरी काइजी ने दी मात

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 10th 2024 06:48 PM  |  Updated: August 10th 2024 06:48 PM

Paris Olympics 2024: 76 किग्रा कुश्ती क्वार्टर फाइनल में रीतिका हुड्डा हारी, एपेरी काइजी ने दी मात

ब्यूरोः भारतीय पहलवान रीतिका हुड्डा पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा सेमीफाइनल के क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान की शीर्ष वरीयता प्राप्त एपेरी काइजी से हार गईं। रीतिका ने शीर्ष वरीयता प्राप्त पहलवान को कड़ी टक्कर दी, लेकिन 1-1 के स्कोर के बावजूद हार गईं। वह काउंटबैक नियम के जरिए हार गईं। 

रीतिका ने मुकाबले के पहले दौर में शानदार संयम दिखाया। उन्होंने आक्रमण और बचाव का अच्छा संयोजन दिखाया और आधे समय तक शीर्ष वरीयता प्राप्त पहलवान से 1-0 से आगे रहीं। लेकिन ब्रेक के बाद, शीर्ष वरीयता प्राप्त पहलवान ने निष्क्रियता चेतावनी दिए जाने के बाद एक अंक हासिल किया। जैसे ही किर्गिस्तान की पहलवान ने मुकाबले के आखिरी अंक हासिल किए वह 1-1 से बराबरी पर होने के बावजूद प्रतियोगिता जीत गईं। 

रीतिका ने अपने ओलंपिक 2024 अभियान की शुरुआत 16वें राउंड में हंगरी की बर्नडेट नेगी पर शानदार जीत के साथ की। उन्होंने हंगरी की प्रतिद्वंद्वी को तकनीकी श्रेष्ठता से 12-2 से हराकर शुरुआती मुकाबला अपने नाम किया। उसने अपने कौशल और संयम का परिचय देते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया। 21 वर्षीय भारतीय पहलवान ने हाफवे मार्क पर 4-2 से बढ़त बनाई और अगले पीरियड में आसानी से मुकाबला जीत लिया। बता दें रीतिका समर गेम्स में हैवीवेट कैटेगरी में उतरने वाली भारत की पहली महिला पहलवान हैं। 

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network