Monday 25th of November 2024

Paris Olympics 2024: मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक के लिए किया क्वालीफाई

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 29th 2024 01:32 PM  |  Updated: July 29th 2024 01:46 PM

Paris Olympics 2024: मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक के लिए किया क्वालीफाई

ब्यूरोः भारत के मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब उनका मुकाबला दक्षिण कोरिया के ओएच ये जिन और ली वोनहो से होगा। 

भारतीय जोड़ी ने कुल 580 अंकों के साथ क्वालीफिकेशन में तीसरा स्थान हासिल किया, जो सर्बियाई जोड़ी अरुणोविच जोराना और माइकेक दामिर से केवल एक अंक पीछे है, जिन्होंने 581 अंकों के साथ स्वर्ण पदक मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया। दोनों ने 288-288 अंक बनाए, लेकिन उनका प्रयास पदक मुकाबले में जगह बनाने के लिए पर्याप्त नहीं था। 

मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी की बात करें तो उन्होंने धीमी शुरुआत की, लेकिन फिर तेजी पकड़ी, खासकर शॉट्स की दूसरी सीरीज में और एक समय पर, वे स्वर्ण पदक की दौड़ में भी शामिल थे। लेकिन शॉट्स की अंतिम सीरीज में, वे थोड़ा पीछे रह गए, क्योंकि सर्बियाई जोड़ी ने सबसे महत्वपूर्ण समय पर बढ़त हासिल कर ली। फिर भी भारत एक बार फिर पदक की दौड़ में है,

बता दें मनु भाकर ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक में अपना दूसरा पदक जीतने की कोशिश की है। उन्होंने कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहली पदक विजेता बनीं।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network