Sunday 24th of November 2024

IPL 2024 Qualifier 1: KKR ने SRH को पछाड़कर IPL 2024 के फाइनल में किया प्रवेश, श्रेयस-वेंकटेश ने बनाया रिकॉर्ड

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 22nd 2024 09:14 AM  |  Updated: May 22nd 2024 09:14 AM

IPL 2024 Qualifier 1: KKR ने SRH को पछाड़कर IPL 2024 के फाइनल में किया प्रवेश, श्रेयस-वेंकटेश ने बनाया रिकॉर्ड

ब्यूरोः टेबल-टॉपर्स कोलकाता नाइट राइडर्स मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर IPL 2024 के फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई। जीत के लिए 160 रनों का पीछा करते हुए केकेआर केवल 13.4 ओवर में स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी ने KKR को जीत दिलाई।

SRH के 160 रनों का पीछा करने उतरे रहमानुल्लाह गुरबाज़ और सुनील नरेन ने अच्छी शुरुआत की और चौथे ओवर में ही 40 रन का आंकड़ा पार कर लिया। लेकिन गुरबाज जल्द ही 23 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि नरेन उनके कुछ देर बाद 21 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसा लग रहा था कि नाइट राइडर्स के लिए यह आसान मौका था क्योंकि इस जोड़ी ने सनराइजर्स के गेंदबाजी आक्रमण को बेरहमी से दंडित किया।

इसके बाद श्रेयस और वेंकटेश की जोड़ी ने केकेआर की झोली में जीत दे दी। इस मैच में श्रेयस ने 24 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं वेंकटेश ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान इस जोड़ी ने 97 रनों की साझेदारी की। वहीं, टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने मैच की दूसरी ही गेंद पर फॉर्म में चल रहे ट्रैविस हेड को आउट कर दिया और पावरप्ले में दो और विकेट लेकर सनराइजर्स को दबाव में रखा। इन-फॉर्म वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ 26 रन देकर दो विकेट लेकर इस सीजन में पर्पल कैप की दौड़ में अपना नाम शामिल कर लिया। 

श्रेयस-वेंकटेश ने प्लेऑफ में केकेआर के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी  

तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की इस मैच जिताऊ साझेदारी के साथ, श्रेयस और वेंकटेश ने आईपीएल प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। यह आईपीएल प्लेऑफ के इतिहास में केकेआर के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network