Sunday 29th of September 2024

अमरनाथ यात्रा ने पिछले साल का तोड़ा रिकॉर्ड,29 दिन में 4.51 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  July 28th 2024 02:06 PM  |  Updated: July 28th 2024 02:06 PM

अमरनाथ यात्रा ने पिछले साल का तोड़ा रिकॉर्ड,29 दिन में 4.51 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

ब्यूरो: पिछले 29 दिनों में 4.51 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं, जो पिछले साल के रिकॉर्ड को पार कर गया है। वार्षिक तीर्थयात्रा का प्रबंधन करने वाले श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने कहा कि 29 जून को शुरू होने के बाद से पिछले 29 दिनों के दौरान 4.51 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के अंदर दर्शन किए हैं, जिससे पिछले साल की यात्रा का रिकॉर्ड टूट गया है, जब पूरी यात्रा के दौरान 4.45 लाख तीर्थयात्री गुफा मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे।

शनिवार को करीब 8,000 तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए, जबकि 1,677 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रविवार को जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुआ।

अधिकारियों ने बताया, "29 जून को यात्रा शुरू होने के बाद से घाटी जाने वाले तीर्थयात्रियों की यह सबसे छोटी संख्या है। इनमें से 408 यात्री सुबह 3.35 बजे 24 वाहनों के सुरक्षा काफिले में उत्तरी कश्मीर के बालटाल बेस कैंप के लिए रवाना हुए। 1,269 यात्रियों का दूसरा सुरक्षा काफिला 43 वाहनों में सवार होकर दक्षिण कश्मीर के नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप के लिए रवाना हुआ।" सीएपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा के असाधारण इंतजामों के कारण इस साल यात्रा शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से चल रही है। इस साल की यात्रा 52 दिनों के बाद 29 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा और रक्षा बंधन त्योहारों के साथ संपन्न होगी। 

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network