Sunday 29th of September 2024

किसान नवदीप जलवेड़ा की रिहाई के लिए करेंगे प्रदर्शन, एसकेएम नेताओं ने बनाई अगली रणनीति

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 16th 2024 12:41 PM  |  Updated: July 16th 2024 01:42 PM

किसान नवदीप जलवेड़ा की रिहाई के लिए करेंगे प्रदर्शन, एसकेएम नेताओं ने बनाई अगली रणनीति

ब्यूरोः संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेता 16 जुलाई, 2024 को चंडीगढ़ के किसान भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेताओं ने अगली रणनीति की घोषणा की।

एसकेएम नेता जगजीत सिंह दलेवाल और सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नवदीप जलवेड़ा की रिहाई के लिए 17 और 18 जुलाई को विरोध प्रदर्शन करेंगे।

शुभकरण सिंह के लिए न्याय की मांग

एसकेएम शुभकरण सिंह से संबंधित दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल अपराधियों के लिए कानूनी सहायता की मांग पर अड़ा हुआ है, तथा कथित पुलिस कार्रवाई से संबंधित साक्ष्य अपने पास होने का दावा करता है।

वहीं, दिल्ली कूच के लिए पंजाब के कई जिलों से किसानों के जत्थे जींद से सटे खनौरी और अंबाला से लगते शंभू बॉर्डर पर पहुंचने लगे हैं। इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में 6 माह का राशन है। हरियाणा के गांवों में बैठकें कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ सामान इकट्‌ठा करने में समय लगेगा, उसके बाद हम दिल्ली की तरफ रवाना हो जाएगा।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network