Friday 22nd of November 2024

Nabha Jail Break Case: सुबह 3 बजे कोर्ट में पेश किया मास्टरमाइंड रमनजीत रोमी, भेजा नाभा जेल

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 23rd 2024 09:09 AM  |  Updated: August 23rd 2024 09:09 AM

Nabha Jail Break Case: सुबह 3 बजे कोर्ट में पेश किया मास्टरमाइंड रमनजीत रोमी, भेजा नाभा जेल

ब्यूरोः नाभा जेल ब्रेक केस के मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह रोमी को भारत सरकार के अनुरोध पर पंजाब पुलिस हांगकांग से देश ले आई, जिसका नेतृत्व एसपी हरविंदर सिंह विरक ने किया। टीम में डीएसपी दविंदर अत्री, डीएसपी विक्रम बराड़ के अलावा कई SHO शामिल थे। रमनजीत रोमी को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार सुबह 3 बजे नाभा कोर्ट में पेश किया, जहां 20 मिनट की बहस के बाद कोर्ट ने रमनजीत रोमी को न्यायिक हिरासत में नाभा की नई जिला जेल में भेज दिया।

रमनजीत रोमी जिसे 2018 में हांगकांग से जेल भेजा गया था। अब कोर्ट के अगले आदेश तक वह नाभा की नई जिला जेल में रहेंगे। गुरुवार शाम 5 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पंजाब पुलिस रात 9 बजे के बाद दिल्ली से पंजाब के लिए रवाना हुई और सुबह 3 बजे नाभा पहुंची। सारी रात यात्रा करना। जहां भारी पुलिस बल की सुरक्षा में रमनजीत रोमी को पहले अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जिसके बाद सिविल अस्पताल नाभा में रोमी का मेडिकल भी करवाया गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सुबह 4 बजे रमनजीत रोमी को नाभा की नई जिला जेल में भेज दिया. बता दें कि नाभा जेल ब्रेक मामले में अब मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल को दोबारा बनाया जा रहा है, जिसके चलते मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल को फिलहाल बंद कर दिया गया है और अब कैदियों को नाभा की नई जिला जेल में भेजा जा रहा है।

विश्वस्त सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि भारत सरकार ने हांगकांग कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि पंजाब पुलिस रमनजीत रोमी को रिमांड पर नहीं लेगी, जिसके चलते रमनजीत रोमी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस नाभा जेल ब्रेक कांड में वांछित रमनजीत रोमी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने में कैसे सफल होती है, जिसके बाद और भी खुलासे हो सकेंगे।

पीटीसी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक, रमनजीत रोमी को 3 जून 2016 को मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल के बाहर से होंडा सिटी कार में चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से कुछ हथियार, फर्जी क्रेडिट कार्ड भी बरामद हुए थे। इस मामले में एफआईआर नंबर 60, 3 जून 2016 को पुलिस स्टेशन कटवाली द्वारा धारा 379, 382, ​​472, 475, 120 बी आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था, जिसमें रोमी अदालत से जमानत मिलने के बाद हांगकांग भाग गया था नाभा जेल ब्रेक कांड को अंजाम दिया गया. रमनजीत रोमी बठिंडा के बंगी कला गांव के रहने वाले हैं।

टीम का नेतृत्व कर रहे एसपी हरविंदर विर्क ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हाई सिक्योरिटी जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड रमनजीत रोमी को आज नाभा की माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने रोमी को जेल भेज दिया है। नए जिले की जेल को नाभा में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, उन्होंने इस ऑपरेशन में शामिल पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि पूरी टीम ने इस मामले में दिन-रात मेहनत की है। जब उनसे नाभा जेल से भागे आतंकी कश्मीरा सिंह गलवाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जांच पुलिस बाद में करेगी।

रोमी के वकील का क्या कहना है?

इस मामले में रमनजीत रोमी के वकील ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच हुए फैसले और भारत सरकार की ओर से हांगकांग कोर्ट में दिए गए हलफनामे के आधार पर कि रमनजीत रोमी को एफआईआर नंबर 60 और 142 में रिमांड नहीं दिया गया है, जिसे माननीय अदालत नाभा ने रमनजीत रोमी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। निकट भविष्य में पंजाब पुलिस जेल से रिमांड लेने की कोशिश के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर पंजाब पुलिस ऐसा करती है तो वे इसका पूरा विरोध करेंगे क्योंकि भारत सरकार ने हांगकांग कोर्ट में एफी डेविड को रिमांड न देने की बात कही है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network