Sunday 29th of September 2024

Firozpur Triple Murder पर खुलासा, विदेशी हथियारों से तीनों को मारी गोली, बॉडी पर मिले 50 निशान

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 06th 2024 01:18 PM  |  Updated: September 06th 2024 01:18 PM

Firozpur Triple Murder पर खुलासा, विदेशी हथियारों से तीनों को मारी गोली, बॉडी पर मिले 50 निशान

ब्यूरोः फिरोजपुर ट्रिपल मर्डर केस में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक जसप्रीत कौर, दिलदीप सिंह और आकाशदीप के शरीर पर गोलियों के करीब 50 निशान पाए गए। तीनों की मौत सिर में गोली लगने से हुई। मिली जानकारी के मुताबिक ये गोलियां 30 बोर और 32 बोर पिस्टल से मारी गईं।

मंगलवार को हमलावरों ने फायरिंग कर 2 युवकों और 1 युवती की हत्या कर दी। घटना के वक्त कार पर करीब 23 गोलियों के निशान थे। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने करीब 100 गोलियां चलाईं। तीनों मृतकों के सिर पर गोली लगी है। बताया जाता है कि एक घायल युवक को ग्यारह गोलियां लगी हैं।

उधर, खुफिया सूत्रों के मुताबिक, 11 आरोपियों में से एक आशीष चोपड़ा पर 7 किलो हेरोइन की तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। एनआईए ने उनके घर पर छापेमारी की है। अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार विदेशी है और पाकिस्तान से लाया गया था। आरोपी आशीष का कनेक्शन एक बड़े गैंग से है।

झुग्गियों में पुलिस की छापेमारी

फिरोजपुर में तिहरे हत्याकांड से साबित हो गया है कि झुग्गी बस्तियों में पुलिस की छापेमारी धड़ल्ले से हो रही है। पुलिस ने जब भी संवेदनशील बस्तियों में छापेमारी की तो वहां से चोरी की गाड़ियां और अवैध शराब बरामद हुई। अपराध में इस्तेमाल किये गये ऐसे हथियार कभी बरामद नहीं किए गए, जबकि सभी गैंगस्टर और लुटेरों के पास अवैध हथियार हैं।

अभी तक किसी भी आरोपी की नहीं हुई गिरफ्तारी 

उधर, मामले की जांच कर रहे थाना सिटी के प्रभारी हरिंदर सिंह चमेली का कहना है कि अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक के शरीर में गोलियों की संख्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो पाएगी।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network