Monday 25th of November 2024

क्या पूर्व राज्यपाल को डांट रहे थे अमित शाह? तमिलिसाई सुंदरराजन ने बताई सच्चाई

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 14th 2024 03:59 PM  |  Updated: June 14th 2024 03:59 PM

क्या पूर्व राज्यपाल को डांट रहे थे अमित शाह? तमिलिसाई सुंदरराजन ने बताई सच्चाई

ब्यूरोः तेलंगाना की पूर्व राज्‍यपाल एवं तमिलनाडु भाजपा की वरिष्‍ठ नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने वायरल वीडियो में अमित शाह के साथ बातचीत को लेकर विवाद को स्पष्ट किया। वायरल वीडियो को लेकर भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा कि वरिष्ठ पार्टी नेता अमित शाह ने उनसे "राजनीतिक और निर्वाचन क्षेत्र के काम को गहनता से करने" के लिए कहा है। बता दें उनकी टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री के साथ उनकी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद आई है।

बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण के वीडियो क्लिप में देखा जा रहा है कि अमित शाह को हाथों से इशारा करते हुए सुंदरराजन से आक्रामक तरीके से बात करते हुए देख रहे थे। कई लोगों ने अनुमान लगाया कि गृह मंत्री ने तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई पर उनकी हालिया टिप्पणियों को लेकर सुंदरराजन को आड़े हाथों लिया होगा, जिससे भाजपा की तमिलनाडु इकाई में पार्टी के भीतर झगड़े की अफवाहों को बल मिला। उन्होंने कथित तौर पर भाजपा में 'आपराधिक तत्वों' पर टिप्पणी की थी और कहा था कि अगर AIADMK के साथ गठबंधन होता तो पार्टी जीत जाती ट्रिगरिंग कारकों में से एक थे। 

तमिलिसाई सुंदरराजन ने गृह मंत्री से कथित तौर पर मिली फटकार पर अटकलों को खत्म करने के लिए एक्स पर कहा कि कल जब मैं 2024 के चुनावों के बाद पहली बार आंध्र प्रदेश में हमारे गृह मंत्री अमित शाह से मिला, तो उन्होंने मुझे पोस्ट पोल फॉलोअप और सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछने के लिए बुलाया। जैसा कि मैं विस्तार से बता रहा था, समय की कमी के कारण उन्होंने अत्यंत चिंता के साथ राजनीतिक और निर्वाचन क्षेत्र के काम को गहनता से करने की सलाह दी, जो आश्वस्त करने वाला था। यह सभी अनुचित अटकलों को स्पष्ट करने के लिए है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network