Sunday 6th of October 2024

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह ने ली सांसद पद की शपथ, कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया दिल्ली

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 05th 2024 05:05 PM  |  Updated: July 05th 2024 05:05 PM

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह ने ली सांसद पद की शपथ, कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया दिल्ली

ब्यूरोः पंजाब के खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीतने वाले जेल में बंद वारिस पंजाब दे के कार्यकर्ता अमृतपाल सिंह ने शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सांसद के रूप में शपथ ली। दरअसल अमृतपाल सिंह को दी गई पैरोल में 4 दिन का जिक्र किया गया है।

बता दें अमृतपाल सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच तड़के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में पिछले साल अप्रैल से बंद हैं, वहां से उन्हें हवाई अड्डे तक ले जाया गया। इसके बाद अमृतपाल को विशेष विमान से नई दिल्ली ले जाया गया। सिंह को नई दिल्ली ले जाने के लिए पंजाब पुलिस की 8 सदस्यीय टीम गुरुवार को पहुंची थी। अधिकारी ने कहा कि असम पुलिस और जिला प्रशासन की एक टीम जेल से हवाई अड्डे तक उनके साथ थी। अमृतपाल ने कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को हराकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खडूर साहिब सीट 1.97 लाख वोटों से जीती है। 

राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत किया था गिरफ्तार

अमृतपाल और उनके एक चाचा सहित संगठन के 10 सदस्य एक साल से अधिक समय से जेल में हैं, जिन्हें एक कार्रवाई के बाद पंजाब के विभिन्न हिस्सों से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। शपथ ग्रहण के बाद अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर कहती हैं कि मैं सभी समर्थकों को बधाई देती हूं। उन्हें जून में अन्य सांसदों के साथ लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेने की अनुमति दी जानी चाहिए थी। अमृतपाल ने लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि उन्हें जेल से रिहा किया जाए।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network