Monday 30th of September 2024

स्वाति मालीवाल मारपीट केस में विभव कुमार की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ी

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 22nd 2024 02:46 PM  |  Updated: June 22nd 2024 02:46 PM

स्वाति मालीवाल मारपीट केस में विभव कुमार की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ी

ब्यूरो: आज आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हुई है। कोर्ट ने विभव कुमार की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी है। न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। विभव कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी हैं।

बिभव कुमार पर आरोप

बिभव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ बेरहमी से मारपीट की थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया था।

स्वाति मालीवाल का बयान

स्वाति मालीवाल ने बयान में कहा था कि मैं सीएम आवास के ड्राइंग रूम तक गयी और वहां इंतजार कर रही थी। विभव आया और गालियां देने लगा। उसने बिना उकसावे के मुझे थप्पड़ मारा, मैनें शोर मचाया और कहा मुझे छोड़ दो जाने दो कहा। स्वाति मालीवाल ने कहा कि विभव लगातार मारता रहा और हिंदी में गंदी गालियां देता रहा।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network