Sunday 24th of November 2024

राजसी परंपरा से हुआ मां माधवी राजे का अंतिम संस्कार, राजमाता को बेटे ज्योतिरादित्य ने दी मुखाग्नि

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 16th 2024 06:18 PM  |  Updated: May 16th 2024 07:19 PM

राजसी परंपरा से हुआ मां माधवी राजे का अंतिम संस्कार, राजमाता को बेटे ज्योतिरादित्य ने दी मुखाग्नि

ब्यूरोः ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और राजमाता माधवी राजे का सिंधिया राजसी परंपरा से अंतिम संस्कार किया गया। बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां माधवी राजे को मुखाग्नि दी। इससे पहले मंत्रोच्चार के बीच धार्मिक कर्मकांड संपन्न कराए गए।

ग्वालियर में सिंधिया छत्री पर राजमाता माधवी राजे को अंतिम विदाई देने के लिए कई वीवीआईपी और आम लोग भी पहुंचे। लोगों ने नम आंखों से राजमाता को अंतिम विदाई दी।

इससे पहले रानी महल से पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के बाद अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें कई वीवीआईपी के साथ ही आमजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं।

बता दें बीते दिन यानी बुधवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हुआ था। उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। पिछले तीन महीने से उनका इलाज चल रहा था और वह सेप्सिस के साथ-साथ निमोनिया से भी जूझ रही थीं।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network