Tuesday 26th of November 2024

Snake Venom Case: एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, ED ने पूछताछ के लिए बुलाया लखनऊ

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 10th 2024 12:00 PM  |  Updated: July 10th 2024 12:00 PM

Snake Venom Case: एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, ED ने पूछताछ के लिए बुलाया लखनऊ

ब्यूरोः यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। सांप के जहर-रेव पार्टी मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी किया। इसको लेकर ईडी ने एल्विश यादव को 23 जुलाई को लखनऊ इकाई के समक्ष पेश होने के लिए बुलाया है। मंगलवार को ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, यह मामला मूल रूप से गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था।

इससे पहले ईडी ने इस साल मई में रैकेट में शामिल बड़ी रकम को देखते हुए सांप के जहर की घटना में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। इसको लेकर यादव को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। पांच दिन बाद उन्हें स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी।

करीबी सहयोगियों से पूछताछ

सोमवार को हरियाणा के गायक राहुल यादव उर्फ राहुल फैजलपुरिया से ईडी के लखनऊ कार्यालय में पूछताछ की गई। पूछताछ उनके एक लोकप्रिय गाने में सांप के इस्तेमाल के इर्द-गिर्द घूमती रही। ईश्वर यादव और विनय यादव सहित एल्विश यादव के अन्य सहयोगियों से भी पहले पूछताछ की जा चुकी है।

6 अप्रैल को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने एल्विश यादव और 7 अन्य के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत 1,200 पन्नों की चार्जशीट पेश की। यह शुरुआती एफआईआर दर्ज होने के लगभग 6 महीने बाद की बात है। चार्जशीट में सांपों की तस्करी और पार्टियों में उनके जहर के इस्तेमाल का विवरण है। एल्विश यादव ने आरोपों से इनकार करते हुए उन्हें "निराधार और फर्जी" करार दिया है। पुलिस ने बाद में उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत आरोप हटा दिए, यह स्वीकार करते हुए कि इन आरोपों को शामिल करना एक "गलती" थी।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network