Monday 25th of November 2024

Share Market Today: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 77 हजार के पार, निफ्टी 23400 के ऊपर

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 10th 2024 11:01 AM  |  Updated: June 10th 2024 11:01 AM

Share Market Today: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 77 हजार के पार, निफ्टी 23400 के ऊपर

ब्यूरोः आज यानी 10 जून को बाजार खुलने के कुछ ही समय बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया। यह उछाल रविवार को नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद आया। सेंसेक्स पहली बार 77,000 के पार निकल गया है और निफ्टी 23400 का लेवल पार कर ऐतिहासिक शिखर पर जा पहुंचा है।

नई ऊंचाइयों पर पहुंचे सेंसेक्स-निफ्टी

 सुबह 09:21 बजे तक NSE निफ्टी 50 91.90 अंक की बढ़त के साथ 23,382.05 पर पहुंचा और BSE सेंसेक्स 233.11 अंक बढ़कर 76,926.47 पर पहुंच गया। बाजार की खुलने के कुछ समय के बाद दोनों सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। NSE निफ्टी 50 23,411.90 पर पहुंच गया और सेंसेक्स 77,079.04 पर चढ़ गया।

बढ़त और गिरने वाले शेयर

निफ्टी पर प्रमुख लाभ पाने वालों में अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, बजाज ऑटो, कोल इंडिया और श्रीराम फाइनेंस शामिल थे। इसके विपरीत, सबसे अधिक नुकसान उठाने वालों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, डॉ. रेड्डीज लैब्स, एलटीआईमाइंडट्री और हिंडाल्को शामिल थे। वहीं, आईटी और धातु क्षेत्रों को छोड़कर अधिकांश क्षेत्रीय सूचकांक हरे रंग में कारोबार कर रहे थे, जिनमें गिरावट का सामना करना पड़ा।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network