Tuesday 26th of November 2024

Rajasthan Budget: खाटू श्याम मंदिर में बनेगा कॉरिडोर, 100 करोड़ रुपये होंगे खर्च, बजट में रखा प्रस्ताव

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 10th 2024 03:19 PM  |  Updated: July 10th 2024 03:23 PM

Rajasthan Budget: खाटू श्याम मंदिर में बनेगा कॉरिडोर, 100 करोड़ रुपये होंगे खर्च, बजट में रखा प्रस्ताव

ब्यूरोः बुधवार को राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया। राजस्थान सरकार की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश किया। इस बजट में राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने खाटू श्याम मंदिर को लेकर बड़ी घोषणा की। वित्त मंत्री ने खाटू श्याम मंदिर में कॉरिडोर बनाने और राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड के गठन के लिए 100 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव रखा। 

दीया कुमारी ने बुधवार को कहा कि काशी विश्वनाथ की तरह खाटू श्याम जी मंदिर के लिए भी कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पुरातात्विक स्थलों और धरोहरों को विकसित करने के लिए राजस्थान हेरिटेज कंजर्वेशन बोर्ड बनाया जाएगा।

पहली बार सरकार ने राजस्थान के किसी मंदिर पर इतनी बड़ी राशि खर्च करने की तैयारी की है। सरकार ने घोषणा की है कि देश के बड़े मंदिरों में बने कॉरिडोर की तरह खाटू श्याम जी के मंदिर में भी कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसे 100 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा और जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

स्वास्थ्य क्षेत्र

दीया कुमारी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए राज्य बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 27,000 करोड़ रुपये और 25 लाख ग्रामीण घरों में नल का पानी पहुंचाने के लिए 15,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि सभी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया बजट

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network