Tuesday 26th of November 2024

रेल हादसा टला: पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस की टूटी कपलिंग, तेज झटके से घबराए यात्री

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 03rd 2024 03:59 PM  |  Updated: July 03rd 2024 03:59 PM

रेल हादसा टला: पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस की टूटी कपलिंग, तेज झटके से घबराए यात्री

ब्यूरोः पटना जंक्शन के पास एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब पूर्णिया से हटिया जा रही पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस के 2 कोचों के बीच कपलिंग टूट गई। तेज झटके के साथ ट्रेन अचानक रुक गई, जिससे यात्री घबरा गए और ट्रेन से उतरकर पटरियों पर आ गए।

पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। सौभाग्य से  ट्रेन प्लेटफॉर्म से चली ही थी और ट्रैक बदलने की प्रक्रिया में थी, तभी यह हादसा हुआ। अगर ट्रेन की गति अधिक होती, तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।

रिपोर्ट के अनुसार, एक घंटे से अधिक समय से ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 10 के बाहरी क्षेत्र में खड़ी है, जबकि तकनीकी टीम और अधिकारी प्रेशर पाइप और अन्य तकनीकी समस्याओं को ठीक करने का काम कर रहे हैं। तकनीकी टीम बोगी को ठीक करने के लिए तत्काल काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, राजेंद्र नगर से पटना जंक्शन की ओर आने वाली ट्रेनें ट्रैक पर रुकावट के कारण विलंबित हो गई हैं।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network