Sunday 24th of November 2024

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने वाराणसी सीट से तीसरी बार दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी समेत कई नेता रहे मौजूद

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 14th 2024 12:32 PM  |  Updated: May 14th 2024 12:36 PM

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने वाराणसी सीट से तीसरी बार दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी समेत कई नेता रहे मौजूद

ब्यूरोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यह तीसरी बार है जो वाराणसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वह 2014 और 2019 में चुनाव लड़कर शानदार जीत हासिल कर चुके हैं। 

वाराणसी सीट पर मतदान 1 जून को आम चुनाव के अंतिम चरण में होगा। पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करते समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ 10 से अधिक राज्यों के मुख्यमंत्रियों मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने नामांकन करने से पहले काल भैरव मंदिर पहुंचे। यहां से वे नामांकन के लिए रवाना हुए।

नामांकन स्थल पहुंचे ये नेता

पीएम मोदी के नामांकन के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, एकनाथ शिंदे, चंद्रबाबू नायडू, संजय निषाद, ओम प्रकाश राजभर, असम के नेता प्रमोद बोरा, हरदीप सिंह पुरी, लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान व अन्य नेता नामांकन स्थल पहुंच गए हैं।

कौन थे पीएम मोदी के प्रस्तावक?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार लोग पीएम मोदी के प्रस्तावक थे। सूची में शामिल हैं - पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का नेतृत्व करने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री, जनसंघ काल के भाजपा कार्यकर्ता बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाह जो ओबीसी हैं और संजय सोनकर जो एससी वर्ग से हैं, उनके प्रस्तावक होने की उम्मीद है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network