ब्यूरोः आंध्र प्रदेश के तिरुमाला बालाजी मंदिर में लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलने के बाद मंदिर के प्रसाद को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। अब मुंबई के प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक मंदिर में महाप्रसाद में चूहे के बच्चे मिले हैं। बता दें इससे पहले तिरुपति बालाजी में प्रसाद बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी में भैंस और सुअर की चर्बी पाई गई थी।
BREAKING: Video shows mice over prasad at Mumbai's Shree Siddhivinayak Temple. #SiddhivinayakTemple pic.twitter.com/Hx8BJw22vh
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) September 24, 2024
दरअसल, सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट की ओर भक्तों को बांटे जाने वाले प्रसाद 'महाप्रसाद लड्डू' के पैकेट में भी चूहे मिलने की बात कही जा रही है। कई पैकेट चूहों द्वारा कुतरते हुए देखे गए। मंदिर प्रशासन ने मामले की जांच की घोषणा की है। इस मामले की जांच शुरू हो गई है और प्रशासन का दावा है कि वीडियो वहां का नहीं है। इस दौरान कई दुकानदार अपना ठिकाना छोड़कर चले गए।
मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महाप्रसाद फटा हुआ दिख रहा है और उसके अंदर चूहे दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सिद्धिविनायक मंदिर का है, लेकिन अधिकारियों का दावा है कि यह वहां का नहीं है, फिर भी सच्चाई जानने के लिए जांच की जाएगी।