Friday 22nd of November 2024

MP News: एंबुलेंस नहीं मिली, बीमार पत्नी को को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचा पति, Video Viral

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  April 12th 2024 12:47 PM  |  Updated: April 12th 2024 01:10 PM

MP News: एंबुलेंस नहीं मिली, बीमार पत्नी को को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचा पति, Video Viral

ब्यूरो: मध्य प्रदेश में एक दुखद तस्वीर सामने आई है। यहां सिंगरौली में एक शख्स को अपनी बीमार पत्नी को कई किलोमीटर दूर कंधे पर उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा, क्योंकि उसे अपनी बीमार पत्नी के लिए अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिली। मालूम हो कि जिस गांव से वह व्यक्ति आ रहा है, उस गांव में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। बताया जाता है कि यहां विधायक निधि से एक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी, लेकिन चालक और रखरखाव के अभाव में वह खराब हो गई है।

बताया जा रहा है ये मामला सिंगरौली जिले के सरई क्षेत्र के ग्राम पुटपानी बेलवानी का है। गांव के एक आदिवासी युवक की पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उन्होंने सराय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करने की कोशिश की। उन्होंने लोगों से संपर्क किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कई घंटों तक उन्हें एंबुलेंस नहीं मिली। इस बीच उनकी पत्नी की हालत भी बिगड़ती जा रही थी। यह देख वह अपनी पत्नी को कंधे पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा।

बता दें कि सिंगरौली जिले के ग्रामीण इलाकों में सुविधाओं के चलते हालात बद से बदतर हैं। सरकार के तमाम दावों के बावजूद यहां स्वास्थ्य सेवाएं वेंटीलेटर पर हैं। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को समय पर एंबुलेंस, डॉक्टर और इलाज नहीं मिलता. यह सब हारकर गरीब परिवार निजी अस्पतालों में जाते हैं। जब यह वीडियो वायरल हुआ और जांच की गई तो पता चला कि विधायक निधि की एंबुलेंस आई थी. लेकिन, इस एंबुलेंस को चलाने वाला कोई नहीं है. दूसरी ओर, इसका रखरखाव नहीं किया गया है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network