Sunday 24th of November 2024

Manish Sisodia Bail: 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया, आप नेताओं ने किया स्वागत

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  August 09th 2024 11:04 AM  |  Updated: August 09th 2024 07:52 PM

Manish Sisodia Bail: 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया, आप नेताओं ने किया स्वागत

ब्यूरो: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया शुक्रवार शाम को दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर आए, जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आबकारी नीति मामले में जमानत दे दी। उनके वकील ने दिल्ली की अदालत में जमानत बांड भरा। संजय सिंह और आतिशी समेत आप नेताओं ने उनका स्वागत किया। बता दें दिल्ली शराब घोटाले में लगभग 17 महीने से जेल में बंद मनीष सिसोदिया को आज बड़ी राहत मिली है।

बता दें दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को अब रद्द हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के लिए 26 फरवरी, 2023 को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें 9 मार्च, 2023 को सीबीआई की एफआईआर से उपजे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी जिसमें उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनी थी और उसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की अगुवाई में ये फैसला सुनाया गया है।

किन शर्तों पर मिली सिसोदिया को जमानत

सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने सिसोदिया को तीन शर्तों पर जमानत दी है। सिसोदिया को 10 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है। साथ ही सिसोदिया को दो जमानती पेश करने होंगे और अपना पासपोर्ट जमा करना होगा।

जल्द बाहर आएंगे केजरीवाल-संजय सिंह

आम आदमी पार्टी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद आप नेता संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद संजय सिंह ने कहा हमारे नेता अरविंद केजरीवाल भी जल्द बाहर आएंगे और हम आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में मजबूती से लड़ेगें और जीतेंगे।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network