Sunday 24th of November 2024

Maharashtra News: मुंबई में अमीरात के विमान से टकराया राजहंस का झुंड, 36 पक्षियों की मौत

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 21st 2024 12:25 PM  |  Updated: May 21st 2024 12:28 PM

Maharashtra News: मुंबई में अमीरात के विमान से टकराया राजहंस का झुंड, 36 पक्षियों की मौत

ब्यूरोः सोमवार को एक विमान से टकराने के बाद मुंबई के घाटकोपर इलाके में 36 राजहंस मृत पाए गए। जानकारी के अनुसार अमीरात के विमान ईके 508 ने रात करीब 9 बजे एक पक्षी के टकराने की सूचना दी। विमान को गंभीर क्षति होने के बावजूद यह सुरक्षित रूप से उतर गया और सभी यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

विमान से टकराया राजहंस का झुंड 

रिपोर्ट के मुताबिक विमान मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने से कुछ देर पहले राजहंस के झुंड से टकरा गया। हर साल गर्मियों में लाखों राजहंस ठाणे क्रीक और नवी मुंबई के आर्द्रभूमि क्षेत्रों में प्रवास करते हैं। घाटकोपर क्षेत्र में मृत पक्षियों के बारे में निवासियों की ओर से एक वन्यजीव समूह को सचेत करने के बाद वन विभाग के अधिकारियों और पशु कार्यकर्ताओं ने पक्षियों के कटे हुए अवशेष बरामद किए।

घाटकोपर में पाए गए राजहंस के शवः मानद वन्यजीव वार्डन 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रेसकिंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर (RAWW) के संस्थापक और वन विभाग के मानद वन्यजीव वार्डन पवन शर्मा ने कहा कि घाटकोपर में कुछ स्थानों पर मृत पक्षियों को देखे जाने की कई कॉल आ रहे थे। वन विभाग की मैंग्रोव सेल ने रॉ टीमों के साथ मिलकर एक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सोमवार रात इलाके में मृत राजहंस पाए गए और राजहंस की मौत का सही कारण जानने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network