Sunday 6th of October 2024

वर्कलोड के चलते Pune में EY Employee की मौत, हंगामे के बाद केंद्र ने दिए जांच के आदेश

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 19th 2024 02:00 PM  |  Updated: September 19th 2024 02:00 PM

वर्कलोड के चलते Pune में EY Employee की मौत, हंगामे के बाद केंद्र ने दिए जांच के आदेश

ब्यूरोः भारत की दिग्गज अकाउंटिंग कंपनियों में से एक EY Pune में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी 26 वर्षीय चार्टर्ड अकउंटेंट एना सेबेस्टियन पेराइल की मौत हो गई। इस मामले को लेकर बढ़ते आक्रोश के बाद केंद्र ने अब मामले की जांच के आदेश दिए हैं। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई है। 

बता दें यह मामला तब प्रकाश में आया जब मृतक कर्मचारी की मां अनीता ऑगस्टीन ने EY इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी को पत्र लिखकर अपनी बेटी की मौत के बारे में बताया कि उसकी मौत ‘काम के तनाव’ के कारण हुई है। EY इंडिया ने अपनी कर्मचारी अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की मौत पर प्रतिक्रिया दी थी और बयान जारी किया था कि वे अपनी कर्मचारी की दुखद मौत से ‘बहुत दुखी’ हैं।

अब, केंद्र हरकत में आया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने अपने ट्वीट में बताया है कि श्रम मंत्रालय ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।  केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की दुखद मौत से बहुत दुखी हूं। असुरक्षित और शोषणकारी कार्य वातावरण के आरोपों की गहन जांच चल रही है। हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और @LabourMinistry ने आधिकारिक तौर पर शिकायत को अपने हाथ में ले लिया है।

इससे पहले भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने अपने एक्स हैंडल के जरिए भारत सरकार से इस मामले की जांच करने का अनुरोध किया था। यह बहुत दुखद है, लेकिन कई स्तरों पर परेशान करने वाला भी है। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं भारत सरकार @mansukhmandviya @ShobhaBJP से अनुरोध करता हूँ कि वह असुरक्षित और शोषणकारी कार्य वातावरण की माँ द्वारा लगाए गए इन आरोपों की जाँच करें, जिसने युवा, भविष्य से भरपूर अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की जान ले ली।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network