Monday 25th of November 2024

Loksabha Chunav 2024: पीएम मोदी को लगातार तीसरी जीत पर विश्व नेताओं ने दी बधाई, जानें किसने-क्या कहा?

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 05th 2024 10:59 AM  |  Updated: June 05th 2024 04:29 PM

Loksabha Chunav 2024: पीएम मोदी को लगातार तीसरी जीत पर विश्व नेताओं ने दी बधाई, जानें किसने-क्या कहा?

ब्यूरोः बीते दिन लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हुई है, जिसमें पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। इसी सिलसिले में दुनिया भर के नेताओं ने दी बधाई है। बता दें 543 लोकसभा सीटों वाले चुनाव में एनडी को 292 सीटों पर जीत दर्ज हुई है। नेपाल से लेकर श्रीलंका, इटली, मालद्वीप, मॉरीशस और भूटान के नेताओं ने पीएम मोदी को उनकी तीसरी जीत की बधाई दी है। 

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड ने एक्स पर लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनावों में भाजपा और एनडीए की लगातार तीसरी बार चुनावी सफलता पर बधाई। हमें यह जानकर खुशी हो रही है कि दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया भारत के लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई है।

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भी एक्स पोस्ट पर पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े चुनावों में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत के लिए मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए को बधाई। जैसे-जैसे वह भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं, मैं दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।

मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़ू ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा तथा भाजपा नीत एनडीए को 2024 के भारतीय आम चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता मिलने पर बधाई। मैं दोनों देशों की साझा समृद्धि और स्थिरता की दिशा में अपने साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं।"

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार जीत मिलने पर बधाई दी है। जॉर्जिया मेलोनी ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि नरेंद्र मोदी को नए इलेक्ट्रॉनिक वित्त और अच्छे काम के लिए बहुत-बहुत बधाई। निश्चित रूप से मैं इटली और भारत के संयुक्त मित्रता की पुष्टि करने तथा हमारे देशों और हमारे राष्ट्रों के लाभ के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखूंगा।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network