Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, आज राव इंद्रजीत करेंगे नामांकन दाखिल
ब्यूरोः हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटों पर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। यह नामांकन प्रक्रिया 6 मई तक चलेगी। लोकसभा चुनाव के लिए आज नोटिफिकेशन जारी होगा। बता दें कि 29 अप्रैल यानी आज से 6 मई तक उम्मीदवार द्वारा नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 9 मई तक को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 25 मई को मतदान होगा और 4 जून का मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।
बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन का शेड्यूल
आपको बता दें हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों करनाल, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, रोहतक, हिसार, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अम्बाला और सिरसा पर वोटिंग होगी। इस वोटिंग में कुल 1 करोड़ 99 लाख 81 हजार 982 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।