Saturday 23rd of November 2024

बेंगलुरु में सीएम सिद्धारमैया की सुरक्षा में चूक, मंच पर पहुंचा व्यक्ति

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 15th 2024 03:08 PM  |  Updated: September 15th 2024 03:08 PM

बेंगलुरु में सीएम सिद्धारमैया की सुरक्षा में चूक, मंच पर पहुंचा व्यक्ति

ब्यूरोः रविवार को बेंगलुरु में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की सुरक्षा में चूक देखने को मिली। दरअसल, आज बेंगलुरु में लोकतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने मंच पर बैठे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के पास जाने का प्रयास किया।

इस स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए पुलिसकर्मियों ने उस व्यक्ति को मुख्यमंत्री से कुछ इंच की दूरी पर रोक लिया, जिससे स्थिति नियंत्रण में आ गई। घटना के बावजूद, कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के जारी रहा।

सीएम को शॉल भेंट करना चाहता था व्यक्ति 

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महादेव नायक नाम का व्यक्ति मुख्यमंत्री को शॉल पहनाने के लिए उनके पास पहुंचा। हालांकि, उस व्यक्ति को सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया गया है। बता दें मीडिया बॉक्स से 10 फीट की दूरी पर वीआईपी के बैठने के लिए जगह बनी हुई थी और उसके सामने ही स्टेज था। पुलिस ने बताया कि युवक का कहना है कि वह उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था बल्कि उन्हें शॉल पहनाना चाहता था।  

मामले की जांच की जा रही हैः पुलिस अधिकारी

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए क पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के पास जाने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति सीएम सिद्धारमैया को शॉल पहनाना चाहता था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।  

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network