Sunday 24th of November 2024

'जया अमिताभ बच्चन' कहकर संबोधित किए जाने पर भड़कीं जया बच्चन, बोलीं 'यह कुछ नया है'

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  July 30th 2024 11:36 AM  |  Updated: July 30th 2024 11:36 AM

'जया अमिताभ बच्चन' कहकर संबोधित किए जाने पर भड़कीं जया बच्चन, बोलीं 'यह कुछ नया है'

ब्यूरो: समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह द्वारा उनके पति के नाम का इस्तेमाल किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई। हरिवंश नारायण ने सदन में बोलने के लिए उन्हें बुलाते हुए कहा, "श्रीमती जया अमिताभ बच्चन जी, कृपया।" इस पर जोरदार तरीके से पलटवार करते हुए अभिनेत्री से नेता बनीं जया बच्चन ने कहा, "सर, सिर्फ जया बच्चन बोलते तो काफी होता।"

हरिवंश नारायण सिंह ने बताया कि संसद के रिकॉर्ड में उनका नाम आधिकारिक तौर पर जया अमिताभ बच्चन के रूप में दर्ज है। सिंह ने कहा, "आपका पूरा नाम यहां लिखा गया था, मैंने बस वही दोहराया।"

जया बच्चन ने अपनी असहमति जताते हुए कहा, "यह कुछ नया है, कि महिलाओं को उनके पति के नाम से पहचाना जाएगा। उनका (महिलाओं का) कोई अस्तित्व या अपनी कोई उपलब्धि नहीं है।"

वहीं दूसरी तरफ बच्चन दिल्ली के कोचिंग सेंटर में तीन यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत पर बोलने के लिए खड़े हुए थे और पार्टियों से ऐसे मामलों में तुच्छ राजनीति से ऊपर उठने को कहा था। उन्होंने कहा, "यह बहुत दर्दनाक घटना है और हमें इस मामले में राजनीति नहीं लानी चाहिए।" उन्होंने कहा कि निर्भया कांड के बाद पहली बार वह किसी मुद्दे पर इतनी तीखी बहस देख रही हैं। इस घटना में मारे गए आईएएस उम्मीदवारों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की श्रेया यादव (25), तेलंगाना की तान्या सोनी (25) और केरल के एर्नाकुलम के नेविन डेल्विन (24) के रूप में हुई है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network