Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में चलाया संयुक्त अभियान, हथियार के साथ आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार
ब्यूरो: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हथियारों और गोला-बारूद के साथ एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। भारतीय सेना, बांदीपोरा पुलिस और सीआरपीएफ ने इस ऑपरेशन को संयुक्त रूप से अंजाम दिया। सुरक्षाबलों ने आतंकवादी के पास से भारी हथियार बरामद किया।
In a joint operation, Indian Army, Bandipora Police and CRPF ,arrested one terrorist associate along with arms & ammunition. Case registered under relevant section of law in PS Pethkote.@JmuKmrPolice @KashmirPolice @DIGBaramulla pic.twitter.com/ltOyZDpLKX
— District Police,Bandipora (@bandiporapolice) May 12, 2024
इसको लेकर बांदीपोरा पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारतीय सेना, बांदीपोरा पुलिस और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान में हथियारों और गोला-बारूद के साथ एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि कानून की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सुरक्षा बलों ने चार पिस्तौल, एक हथगोला और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की।
OP BONAKUT, #BandiporaBased on specific inputs from intelligence agencies, a Joint Search Operation was launched by #IndianArmy & @JmuKmrPolice today in general area Pethkoot, Bandipora. One suspected individual has been apprehended along with the recovery of 04xPistols,… pic.twitter.com/0VQsh89QhW
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) May 12, 2024
कुलगाम में मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर
बता दें इससे पहले पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इसमें लश्कर-ए-तैयबा के एक वांछित आतंकवादी बासित डार सहित 3 आतंकवादी मारे गए थे।