Monday 7th of October 2024

Jammu Kashmir Encounter: बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, 3 दहशतगर्द ढेर

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 14th 2024 10:48 AM  |  Updated: September 14th 2024 10:48 AM

Jammu Kashmir Encounter: बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, 3 दहशतगर्द ढेर

ब्यूरोः आज बारामूला में चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि आतंकवादियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है क्योंकि इलाके में अभी भी गोलीबारी जारी है। बता दें शुक्रवार रात जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के चक टापर क्रीरी पट्टन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई।

कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि बारामूला के चक टापर क्रीरी पट्टन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी। वहीं, अधिकारियों ने पहले कहा था कि इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए ऑपरेशन जारी है।

किश्तवाड़ में हुई मुठभेड़

बता दें इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। भारतीय सेना के अधिकारियों के अनुसार कि किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ में भारतीय सेना के चार जवान घायल हो गए हैं, जिसमें से 2 जवानों की मौत हो गई है।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network