ब्यूरोः जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। इसमें 25.78 लाख मतदाता शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे।
सेकेंड फेज की 26 सीटों में से 15 सीटें सेंट्रल कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे फेज में 239 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 233 पुरुष और 6 महिलाएं हैं।
#VoiceYourChoice Voters standing in queue to cast their vote in #Srinagar. #Phase2Let's vote! #JammuAndKashmirElections #JammuKashmirAssemblyElections2024 pic.twitter.com/1tkyX6hzvb
— Election Commission of India (@ECISVEEP) September 25, 2024
जम्मू-कश्मीर के दूसरे चरण में मतदान के लिए जा रहे सभी मतदाताओं से आतंकवाद मुक्त व विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूँ। एक ऐसी सरकार के लिए रिकॉर्ड मतदान करें, जो जम्मू-कश्मीर के युवाओं के स्वर्णिम भविष्य, वंचितों व महिलाओं के…
— Amit Shah (@AmitShah) September 25, 2024
#WATCH | J&K Assembly elections | Long queues of voters at a polling station in Reasi constituency, as polling gets underway. Eligible voters in 26 constituencies across six districts of the UT are exercising their franchise today.BJP has fielded Kuldeep Raj Dubey who faces a… pic.twitter.com/mQUSpBFbkf
— ANI (@ANI) September 25, 2024
दूसरे फेज में 131 कैंडिडेट्स करोड़पति और 49 पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने अपनी संपत्ति केवल 1,000 रुपए घोषित की है। वोटिंग के दौरान उन्होंने कहा- PDP, NC और कांग्रेस की सरकारों में यहां डर का माहौल था।
#WATCH | Nowshera: J&K BJP chief and party's candidate from Nowshera constituency, Ravinder Raina shows his inked finger after casting his vote for the Jammu and Kashmir Assembly Elections. https://t.co/nhTOhs9IE7 pic.twitter.com/tk4hEMLOfR
— ANI (@ANI) September 25, 2024
#WATCH | Budgam, J&K | People queue up outside a polling booth in Nagam, for the second phase of assembly elections in the UT.Voting will be held in 26 constituencies across six districts of the UT today. pic.twitter.com/EoMESRScan
— ANI (@ANI) September 25, 2024
पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बीरवाह से चुनाव लड़ रहे हैं। उमर लोकसभा चुनाव में बारामुला सीट तिहाड़ जेल से चुनाव लड़े इंजीनियर राशिद से हार गए थे। इस बार भी गांदरबल सीट पर उनके खिलाफ जेल में बंद सरजन अहमद वागे उर्फ आजादी चाचा मैदान में हैं।
Every vote counts! #VoiceYourChoiceWheelchair & volunteer facilities to ensure a smooth voting experience for our elderly & PwD voters. All arrangements have been made to provide a seamless voting experience#Phase2 #JammuAndKashmirElections #JammuKashmirAssemblyElections2024 pic.twitter.com/YVv2ju48mc
— Election Commission of India (@ECISVEEP) September 25, 2024
ये हैं प्रमुख उम्मीदवार
दूसरे चरण के चुनाव में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का भाग्य बडगाम और गंदेरबल दोनों सीटों से तय होगा। मैदान में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में नौशेरा विधानसभा सीट से जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना और सेंट्रल-शाल्टेंग सीट से जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा शामिल हैं। सरजन अहमद वागे उर्फ सरजन बरकती बीरवाह और गंदेरबल विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
इन सीटों पर चुनाव
कंगन (एसटी), गंदेरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चदूरा और गुलाबगढ़ (एसटी), रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी (एसटी), बुधल (एसटी), थन्नामंडी (एसटी), सुरनकोट (एसटी), पुंछ हवेली और मेंढर (एसटी) पर भी चुनाव होंगे।
चुनाव मैदान में 239 उम्मीदवार
श्रीनगर जिले में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं, जिस पर 93 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। बडगाम जिले में 5 सीटें हैं, जहां 46 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि राजौरी जिले में भी 5 सीटें हैं और 34 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पुंछ जिले में 3 सीटों के लिए 25 उम्मीदवार मैदान में हैं, गंदेरबल जिले में 2 सीटों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में हैं और रियासी जिले में 3 सीटों के लिए 20 उम्मीदवार मैदान में हैं।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी
जम्मू-कश्मीर में 25 सितंबर को विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण होगा, इसलिए राजौरी जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा उपायों के तहत कई इलाकों में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और वाहनों की जांच की जा रही है।