Saturday 23rd of November 2024

Jammu Kashmir Election 2024: 14 सितंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे पीएम मोदी, चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 08th 2024 11:40 AM  |  Updated: September 08th 2024 11:40 AM

Jammu Kashmir Election 2024: 14 सितंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे पीएम मोदी, चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

ब्यूरोः जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। उधर, पीएम नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे और भाजपा के चुनाव अभियान को गति देंगे। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मेगा रैलियों को संबोधित करेंगे। 

जम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा का घोषणापत्र

इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा का चुनाव घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर इस विधानसभा चुनाव में भाजपा जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाती है तो मेट्रो कनेक्टिविटी और मनोरंजन पार्क स्थापित किए जाएंगे। अमित शाह ने आगे कहा कि भाजपा हर परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला को हर साल 18,000 रुपये देने के लिए 'माँ सम्मान योजना' लाएगी। घोषणापत्र में उन्होंने वादा किया कि भाजपा उज्ज्वला योजना के तहत हर साल दो मुफ्त सिलेंडर देगी। इसके अलावा भाजपा के घोषणा पत्र में कई वादे किए गए हैं।  

3 चरणों में जम्मू और कश्मीर चुनाव

बता दें जम्मू और कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। गौरतलब है कि 2024 के चुनाव संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने और तत्कालीन राज्य को 2019 में दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद से घाटी में पहले चुनाव होंगे।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network