Sunday 24th of November 2024

नहरों में बच्चों और बड़ों को नहाने से रोके, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता ने दिए सख्त निर्देश

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 20th 2024 06:00 PM  |  Updated: May 20th 2024 06:00 PM

नहरों में बच्चों और बड़ों को नहाने से रोके, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता ने दिए सख्त निर्देश

ब्यूरोः हरियाणा के सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लगातार प्रयासों से नहरों में पानी चल रहा है। लेकिन गर्मी के मौसम में चेतावनी देते हुए बोर्ड और हिदायतों को दरकिनार करके बच्चे और बड़े नहरों में नहा रहे हैं जोकि कानूनी रूप से गलत है। नहरों में नहाते हुए डूबने की घटनाएं भी आये दिन घटित हो रही हैं। 

इसको लेकर सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता लिफ्ट कैनाल यूनिट बिजेन्द्र सिंह नारा बताया कि उन की ओर से  समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों और बड़ों को नहरों में नहाने से तुरंत रोका जाए ताकि किसी भी होने वाली अनहोनी को राका जा सके। 

इसी के साथ चेतावनी बोर्ड लगाये जाने के साथ-साथ बेलदारों को भी जिम्मेदारी दी जाए कि नहरों में लोगों को नहाने से रोका जाए। वहीं, नारा ने लोगों से भी अपील की है कि सभी बच्चों एवं बड़ों को नहरों में नहाने से रोकें ताकि डूबने की कोई घटना घटित ना हो। उन्होंने बताया कि इस समय जवाहर लाल नेहरु कैनाल में 3200 क्यूसिक पानी चल रहा है। सिंचाई विभाग का मुख्य उद्देश्य 900 तालाबों और 300 टैंक में पानी भरना है ताकि चरखी दादरी, भिवानी, रेवडी और महेंद्रगढ़ जिले में पानी की किसी भी प्रकार से कमी ना हो।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network