ब्यूरोः आईपीएस नलिन प्रभात को 1 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। तब तक वह J&K पुलिस की देखरेख करने वाले विशेष महानिदेशक के रूप में काम करेंगे। बता दें केंद्र सरकार ने एनएसजी के महानिदेशक नलिन प्रभात का कार्यकाल बुधवार को समय से पहले समाप्त कर दिया।
Nalin Prabhat is appointed as DGP of Jammu and Kashmir Police with effect from 1st October. Till then he will look after J&K Police as Spl Director General. pic.twitter.com/xNjiQg8rne
— Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2024
गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश से अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति पर AGMUT कैडर में शामिल होने के परिणामस्वरूप IPS नलिन प्रभात को तत्काल प्रभाव से और 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में विशेष महानिदेशक (SDG) जम्मू-कश्मीर पुलिस के रूप में तैनात किया जाता है।
आदेश में कहा गया है कि इसके अलावा 30 सितंबर को IPS आर.आर. स्वैन की सेवानिवृत्ति पर IPS नलिन प्रभात को 1 अक्टूबर से और अगले आदेश तक जम्मू-कश्मीर के नए DGP के रूप में नियुक्त किया जाता है।