Monday 7th of October 2024

Kuwait Fire Tragedy: कुवैत अग्निकांड में मारे गए 45 भारतीयों के पार्थिव शरीर लेकर कोच्चि पहुंचा IAF का विशेष विमान

Reported by: PTC News Himachal Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 14th 2024 11:22 AM  |  Updated: June 14th 2024 11:22 AM

Kuwait Fire Tragedy: कुवैत अग्निकांड में मारे गए 45 भारतीयों के पार्थिव शरीर लेकर कोच्चि पहुंचा IAF का विशेष विमान

ब्यूरोः 12 जून को कुवैत में हुई दुखद अग्निकांड में मारे गए भारतीयों के पार्थिव शरीर लेकर आईएएफ का एक विशेष विमान आज यानी 14 जून को कोच्चि पहुंचा। बता दें कि कुवैत के मंगाफ शहर में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में कुल 45 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी। इसके बाद श्रमिकों के अवशेषों को तत्काल वापस लाने के लिए भारत सरकार की ओर से आयोजित की गई और आईएएफ की विशेष उड़ान के जरिए कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। 

इससे पहले जारी एक बयान में दूतावास ने कहा कि कुवैत में अग्निकांड में मारे गए 45 भारतीयों के पार्थिव शरीर लेकर आईएएफ का एक विशेष विमान 13 जून की देर शाम कोच्चि के लिए रवाना हुआ। उम्मीद है कि यह विमान 14 जून की सुबह कोच्चि पहुंचेगा और फिर तुरंत दिल्ली के लिए रवाना होगा। राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने शीघ्र वापसी सुनिश्चित करने के लिए कुवैती अधिकारियों के साथ समन्वय किया। 

दुर्घटना के बाद मरने वालों की आधिकारिक संख्या जारी

इसके अलावा दूतावास के बयान में दुखद दुर्घटना के बाद मरने वालों की आधिकारिक संख्या भी जारी की गई है। आवास सुविधा में कुल 176 भारतीय श्रमिकों में से 45 की मौत हो गई है, जबकि 33 अन्य कथित रूप से घायल हो गए हैं और वर्तमान में कुवैत के विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है। बयान में कहा गया है कि मरने वालों में केरल के 23, तमिलनाडु के 7, आंध्र प्रदेश के 3, उत्तर प्रदेश के 3 और कर्नाटक के 2 लोग शामिल हैं, जबकि, बिहार, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और हरियाणा में एक-एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। 

विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने की घायलों से मुलाकात

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर कुवैत के दौरे पर गए विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने विभिन्न अस्पतालों में घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। साथ ही उन्हें भारत सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया। गौरतलब है कि मंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान कुवैत के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की, जिनमें शेख फहद यूसुफ सऊद अल-सबाह, कुवैत के प्रथम उप प्रधानमंत्री, रक्षा और आंतरिक मंत्री और विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या शामिल हैं। बातचीत के दौरान कुवैती विदेश मंत्री ने इस दुखद घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की और चिकित्सा देखभाल तथा घटना की जांच सहित पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

प्रत्येक शव के लिए विशेष एंबुलेंस की व्यवस्थाः कलेक्टर 

इस बीच एर्नाकुलम कलेक्टर एनएसके उमेश ने कोच्चि में पार्थिव शरीर के आगमन के बाद कहा कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, राज्य के मंत्री, स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। प्रत्येक शव के लिए विशेष एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। हम शवों को उनके घरों तक सुगमता से पहुंचाने का काम सुनिश्चित करेंगे।

PTC News Himachal
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Himachal. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network